उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से दारोगा भर्ती परीक्षा पास करने वाले यूपी समेत हरियाणा और बिहार के 10 अभ्यर्थी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने फर्जी तरीके से दारोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले 10 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा सॉल्वर की सहायता से पास की थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कुबूल की है.

etv bharat
गिरफ्तार अभ्यर्थी

By

Published : May 22, 2022, 12:58 PM IST

लखनऊ: महानगर पुलिस ने फर्जी तरीके से दारोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले 10 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा सॉल्वर की सहायता से पास की थी. गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों में युवतियां भी शामिल हैं. यह सभी आरोपी 35वीं वाहिनी पीएसी में शारीरिक मापदंड और दस्तावेज की जांच के लिए आए हुए थे.

महानगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, पुलिस ने हाथरस की नगला थाना क्षेत्र निवासी कुमारी पूजा को पकड़ा है. हाथरस के ही सादाबाद थाना के नगलाघनी निवासी बृजेश कुमार, हापुड़ के दस्तोई गांव निवासी अनुज कुमार, मुजफ्फरनगर के सानावाली गांव निवासी कुलदीपज को गिरफ्तार किया गया है.

इनके साथ ही हरियाणा के तिलवाड़ा गांव के रहने वाले रविंद्र, बिहार के तारेगाना मठ निवासी गौतम कुमार, सहारनपुर के बीबीपुर निवासी गोपाल कुमार, प्रयागराज के मछहरपुरवा निवासी अंशुमान सिंह, मुजफ्फरनगर के कल्याणपुर निवासी कुमारी कौसर और हरियाणा के देसववालपाना गंगाला निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-यूपी SI 2021 भर्ती: सॉल्वर के जरिये पास होने वाले 57 अभ्यर्थी अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार

दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, सभी आरोपियों ने ऑनलाइन एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए पैसे देकर सॉल्वर बैठाए थे. 35वीं वाहिनी पीएसी में जांच के दौरान इन अभ्यर्थियों के लॉग रिकॉर्ड में अंतर मिला. इसी के आधार पर उनसे पूछताछ शुरू की गई. जोर देने पर उन्होंने यह कुबूल किया कि पैसे देकर परीक्षा पास की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details