लखनऊ: क्राइम को कंट्रोल करने के लिए लगातार लखनऊ पुलिस सघन अभियान चला रही है. क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गैंग बनाकर राज्य के अलग-अलग जनपदों में चोरी और डकैती करने वाले दो वांछित गैंगस्टर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लखनऊ पुलिस ने दो वॉन्टेड गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया
यूपी के लखनऊ में पुलिस ने दो वांछित गैंगस्टर्स गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. साउथ जोन डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि दोनों ही गैंगस्टर्स लंबे समय से वांछित चल रहे थे.
लखनऊ के साउथ जोन डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि दोनों ही गैंगस्टर्स लंबे समय से वांछित चल रहे थे. इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं. पकड़े गए दोनों गैंगस्टर्स के नाम फैयाज और सौरभ शर्मा है. इनमें से एक खीरों रायबरेली और दूसरा जैतीखेड़ा मोहनलालगंज का रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि दोनों वांछित गैंगस्टर्स के खिलाफ उन्नाव जनपद में भी मुकदमा चल रहा है. यह दोनों सितंबर से फरार थे, जिन्हें राजधानी की मोहनलालगंज पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इनके पास से चोरी का कोई भी सामान अभी बरामद नहीं किया जा सका है.