उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दस साल से फरार हत्यारोपी असम से गिरफ्तार, एक लाख रुपये घोषित था इनाम - Lucknow Police

क्राइम ब्रांच (crime branch) और चिनहट पुलिस (Chinhat Police) ने 10 वर्षों से फरार चल रहे हत्या के आरोपी दिनेश तिवारी को असम से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिनेश तिवारी वर्ष 2012 में लखनऊ में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था. उस पर हत्या (murder) समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज था. जिसमें उसे आजीवन कारावास (Life imprisonment) की सजा सुनाई गई थी. पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने दिनेश तिवारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

a
a

By

Published : Oct 21, 2022, 6:26 AM IST

लखनऊ. क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे हत्या के आरोपी दिनेश तिवारी को असम से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिनेश तिवारी वर्ष 2012 में लखनऊ में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था. उस पर हत्या समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज था. जिसमें उसे आजीवन कारावास (Life imprisonment) की सजा सुनाई गई थी. पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने दिनेश तिवारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

दिनेश तिवारी देवरिया के बरकज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लखनऊ से भागने के बाद से वह पिछले 10 साल से असम में ही रह रहा था. जहां वह परचून की दुकान लगाकर व बच्चों को कोचिंग देकर अपना खर्च चलाता था.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के जेसीपी एलओ पीयूष मोर्डिया (JCP LO Piyush Mordia) ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर ने इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया था. इस के लिए सभी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थीं. इसी क्रम इनामी अपराधी दिनेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया है.

पीयूष मोर्डिया के अनुसार आरोपी दिनेश तिवारी (40) पर नाका इलाके में हत्या मामले समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वर्ष 2012 में पेशी के दौरान लखनऊ में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. इस संबंध में उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी दिनेश पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.

यह भी पढ़ें : गैर इरादतन हत्या का मामला, हाईकोर्ट ने घटाई युवती को जिंदा जलाने वालों की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details