लखनऊ: मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास और छोटे बेटे उमर अंसारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के खिलाफ निष्क्रांत जमीन पर कब्जा करने को लेकर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. इससे पहले 27 अगस्त को अवैध बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई की गई थी. जिला प्रशासन की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद अब दोनों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है. वहीं मुख्तार अंसारी का भी वारंट तैयार है, जिस पर कोर्ट के निर्देश के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद लगाए गए आरोपों के आधार पर सबूत जुटा गए थे, जिसके लिए राजस्व एलडीए से दस्तावेज मांगे गए थे. 23 अगस्त गुरुवार को जिला प्रशासन व एलडीए की टीम ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम दर्ज निष्क्रांत भूमि से कब्जा हटाते हुए बिल्डिंग के गिराने की कार्रवाई की थी. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, उमर अंसारी के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई. यह एफआईआर लेखपाल जियामऊ सुरजन लाल की तहरीर पर दर्ज की गई थी. एफआईआर में मुख्तार अंसारी व उनके दोनों बेटे अब्बास व उमर को धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोपी बनाया गया है.