उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के बेटों पर 25 हजार का इनाम, जल्द होगी गिरफ्तारी - लखनऊ ताजा खबर

मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. दरअसल जिला प्रशासन की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस जल्द ही मुख्तार के दोनों बेटों की गिरफ्तारी कर सकती है.

मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित.
मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित.

By

Published : Sep 16, 2020, 3:34 PM IST

लखनऊ: मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास और छोटे बेटे उमर अंसारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के खिलाफ निष्क्रांत जमीन पर कब्जा करने को लेकर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. इससे पहले 27 अगस्त को अवैध बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई की गई थी. जिला प्रशासन की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद अब दोनों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है. वहीं मुख्तार अंसारी का भी वारंट तैयार है, जिस पर कोर्ट के निर्देश के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद लगाए गए आरोपों के आधार पर सबूत जुटा गए थे, जिसके लिए राजस्व एलडीए से दस्तावेज मांगे गए थे. 23 अगस्त गुरुवार को जिला प्रशासन व एलडीए की टीम ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम दर्ज निष्क्रांत भूमि से कब्जा हटाते हुए बिल्डिंग के गिराने की कार्रवाई की थी. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, उमर अंसारी के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई. यह एफआईआर लेखपाल जियामऊ सुरजन लाल की तहरीर पर दर्ज की गई थी. एफआईआर में मुख्तार अंसारी व उनके दोनों बेटे अब्बास व उमर को धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोपी बनाया गया है.

इससे पहले मुख्तार अंसारी पर की गई यह कार्रवाई
शासन के निर्देशों पर मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक की गई कार्रवाई की बात करें, तो मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 66 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 41 करोड़ रुपये की अवैध आय पर लगाम लगाई गई है. गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 97 गिरफ्तारियां की गई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत 75 गिरफ्तारियां कर 75 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कराए गए हैं. सात सहयोगी ठेकेदार जो पीडब्ल्यूडी व कोयले के ठेके का काम करते थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. गुंडा एक्ट के तहत 12 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है.

शासन के निर्देशों पर मुख्तार अंसारी गैंग के द्वारा संचालित अवैध स्लॉटर हाउस, अवैध वसूली, अवैध मछली कारोबार, सरकारी जमीनों पर कब्जा, शस्त्र निरस्त्रीकरण, शूटर बार रंगदारी, सहयोगी ठेकेदारों, कोयला माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details