लखनऊ : राजधानी लखनऊ की डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और पीजीआई पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में घूम घूम कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक सुनार है जो लूट के माल को ठिकाने लगाने का काम करता था. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अपाची बाइक और लूट का सामान बरामद किया हैं. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि आशियाना और पीजीआई इलाके में हो रही लूट की घटनाओं को लेकर पूर्वी जोन की क्राइम टीम और पीजीआई पुलिस लुटेरों को तलाश रही थी. इसी दौरान वृंदावन चौकी प्रभारी विकास कुमार तिवारी, एसआई अनुज प्रताप सिंह पुलिस टीम ने मुखबिर से सूचना पर बरौली नहर के पास से बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा. पूछताछ में युवकों ने अपना दिनेश कुमार मोदी, सूफियान निवासी सिद्धेश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर और जयस रस्तोगी निवासी रामबिहार काॅलोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ बताया. युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से चार पीली धातु का टुकड़ा, तीन मोबाइल फोन, 3 पैन कार्ड, 1लाइसेंस, एक निर्वाचन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, 6990 रुपये नकद सहित घटना में प्रयुक्त होने वाली एक अपाची बाइक बरामद की. डीसीपी के अनुसार पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि लूट की घटना को काफी दिनों से अंजाम दे रहे थे. बीते दिनों आशियाना, पीजीआई और गोमतीनगर विस्तार में लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है. दिनेश कुमार मोदी के ऊपर 18 मुकदमे लूट और गैंगस्टर एक्ट के दर्ज हैं. सुफियान पर पांच मुकदमे और जयस रस्तोगी पर पांच मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने चार गोवंश तस्करों को दबोचा, 13 गायों व दो बछड़ों को कराया मुक्त
मोहनलालगंज पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गोरखपुर से डीसीएम में भरकर महाराष्ट्र ले जाए जा रहे 13 गायों व दो बछड़ों को मुक्त कराया है. इस दौरान पुलिस ने
चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि गुरुवार रात सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर गोवंशों को गोरखपुर से डीसीएम में लादकर गोसाईगंज- मोहनलालगंज के रास्ते महाराष्ट्र ले जाने की फिराक में हैं. इस पर उपनिरीक्षक विजय शंकर सिंह समेत पुलिस टीम के साथ मऊ तिराहे पर घेराबंदी कर डीसीएम को पकड़ा गया. वाहन में 13 गायें व दो बछिया लदी थीं. मौके से विकास यादव निवासी सिंघड़ा थाना गम्भीरपुर,आजमगढ़, सर्वेश यादव निवासी बेलऊ थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़, शुऎल उर्फ झगड़ू निवासी शम्भावाद, आगरा, सियासरन यादव निवासी टोड़ा थाना करेरा, शिवपुरी को गिऱफ्तार किया गया है.