लखनऊःराजधानीमें पिटबुल केस में अब नगर निगम प्रशासन ने नई एडवाइजरी जारी की है. इस मामले में नगर निगम की टीम मालकिन की हत्या करने वाले पिटबुल को गुरुवार को अपने साथ ले गयी. नगर निगम की टीम इसे एकांतवास में रखकर और उसके स्वभाव व व्यवहार पर नजर रखी रखेगी. जिम ट्रेनर मालिक ने पालतू पिटबुल को दुलार करके विदा किया. दूसरी तरफ नगर निगम ने पिटबुल के मालिक अमित से लाइसेंस प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर, लाइसेंस नहीं प्रस्तुत किया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं आस-पास लोगों ने बताया कि उन्होंने अमित को फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा. उसके बाद जिम जाकर उसे सूचना दी गई. इसके लोगों ने किसी तरह कुत्ते को शांत कराया. सुशीला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उन्हें 12 घावों की पुष्टि हुई है. जहां बुधवार को परिवार ने संगम में मृतक सुशीला त्रिपाठी की अस्थियां प्रवाहित की.
ब्राउनी पिटबुल प्रजाति के कुत्ते का नाम रखा गया था. जिस ब्राउनी ने सुशीला की जान ली वह उसे बहुत प्यार करती थी. आमतौर पर उसके लिए ब्रैड और दूध लेकर आने का काम वही करती थी. अमित के जिम चले जाने के बाद कुत्तों को टहलाने से लेकर उसको खाना देने तक की जिम्मेदारी सुशीला ही उठाती थी.
शिक्षिका सुशीला त्रिपाठीः स्थानीय लोगों ने बताया कि नारी शिक्षा निकेतन की शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी की अपनी कोई संतान नहीं थी. इसलिए, उन्होंने रिश्तेदारों से अमित को गोद लिया था. वह जिम में ट्रेनर है. ऐसे में आमतौर पर दबंग किस्म के लोगों का घर में आना जाना रहता है. लोगों का कहना है कि पहले भी इस पिटबुल ब्राउनी ने उनपर हमला किया था. कई बार लोगों ने अमित को ब्राउनी को छोड़कर आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना था.