लखनऊ: राजधानी की पीजीआई पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चोर के पास से पुलिस ने एक एलईडी टीवी, एक डीवीआर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. इसके ऊपर पहले से ही करीब छह मुकदमे चल रहे हैं.
लखनऊ: चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार - चोर गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में पीजीआई पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के पास से एलईडी टीवी सहित काफी सामान बरामद किया.
इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा ने बताया कि रविवार को उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ चिरैया बाग अंडर पास के पास वाहन की चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोर कुछ सामान बेचने के लिए अंडरपास के आगे खड़ा हुआ है. इसके पास एक बड़ी एलईडी टीवी भी है. पुलिस ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक एलईडी टीवी, डीवीआर, एक मोबाइल और दो हजार रुपये नकद बरामद किए. गिरफ्तार किए गए चोर ने अपना नाम अजय उर्फ महावीर पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद निवासी ग्राम कंधरपुर अमरोहा जनपद उन्नाव बताया. पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है.