लखनऊ: PGI पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार - पांच शातिर चोर गिरफ्तार
राजधानी में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नकदी समेत अवैध तमंचा, ऑटो, मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
लखनऊ:पीजीआई पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक ऑटो, एक मोटरसाइकिल, साढ़े आठ हजार रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. इनके ऊपर कई थानों में पहले से ही कई मुकदमे पंजीकृत हैं.
इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और चोरियों की रोकथाम के लिए पुलिस भ्रमण पर थी. तभी बरौली क्रॉसिंग के पास पांच संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े. पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो पांचों भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने सभी को घेर कर पकड़ लिया. इन शातिर चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर), एक ऑटो, एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस समेत 8520 रुपए नकद बरामद किए हैं.
पुलिस ने जब पांचों से पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम असलम पुत्र लाडले निवासी बरगवां थाना कृष्णा नगर, निर्मल कुमार पुत्र राजकुमार थाना कृष्णानगर, मोनू कश्यप पुत्र पप्पू कश्यप थाना कृष्णानगर, राहुल पुत्र बैजनाथ थाना कृष्णा नगर, अमित पुत्र राजाराम थाना कृष्णानगर बताया. पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.