लखनऊ: पीजीआई के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी से बचाई मां और बच्चे की जान - लखनऊ समाचार
लखनऊ पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन करते हुए गर्भवती के पेट से ट्यूमर निकाला और गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाई. महिला के पेट से करीब 10.4 किलो का ट्यूमर निकाला गया. फिलहाल बच्चे का विकास सामान्य है. जल्द ही महिला मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
लखनऊ: पीजीआई के डॉक्टरों ने एक प्रेग्नेंट महिला के पेट से ट्यूमर निकाल कर मां और गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाई है. डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन करते हुए महिला के पेट से करीब 10.4 किलो का ट्यूमर निकाला है. फिलहाल बच्चे का विकास सामान्य है. जल्द ही महिला मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
प्रेगनेंसी के साथ ट्यूमर की समस्या
गौरतलब है कि 29 वर्षीय उन्नाव निवासी महिला पीजीआई में सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. अंजू रानी की ओपीडी में पेट की सूजन के कारण आई थी. मरीज को प्रेगनेंसी के साथ पेट में बहुत बड़ा टयूमर था, जो बच्चेदानी पर भी दबाव डाल रहा था. ऐसे में ट्यूमर सर्जरी द्वारा निकाला नहीं जाता तो गर्भपात की संभावना थी. इसके बाद टीम ने गर्भपात की सलाह दी, लेकिन मरीज तैयार नहीं हुई. जिसके बाद मरीज और परिजनों को सारे खतरों से अवगत कराते हुए इलाज करने के लिए तैयार किया गया. रेडियोलॉजी विभाग, गैस्ट्रो सर्जरी विभाग और जेनेटिक्स विभाग के डॉक्टर्स की टीम ने डायग्नोसिस चयन के साथ हाई रिस्क ऑपरेशन की तैयारी की.
सफल रहा जटिल ऑपरेशन
ऑपरेशन के लिए एनेस्थिसिया विभाग भी महत्वपूर्ण था. ट्यूमर निकालने में गैस्ट्रो सर्जरी के सीनियर डॉ. रजनीश कुमार सिंह और उनकी टीम की मदद से डॉ. अंजू रानी और उनकी टीम मरीज की प्रेगनेंसी को बचाते हुए ट्यूमर निकालने में सफल रही. यह ट्यूमर लगभग 30× 35 सेंटीमीटर और 10.4 किलो का था. ऑपरेशन के बाद मरीज की जेनेटिक काउंसलिंग और प्रेगनेंसी अल्ट्रासाउंड भी किया गया, जिसमें बच्चे का विकास सामान्य पाया गया. फिलहाल मां और गर्भ में पल रहा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. जल्द ही महिला को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.