लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई में करीब 22 सैंपल में से 4 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए. इनमें से तीन केस प्रतापगढ़ के हैं और एक कानपुर का है. अन्य केस नेगेटिव आए. यह सभी बीते दिनों प्रतापगढ़ व कानपुर में क्वॉरंटाइन करके रखे गए थे जिसके बाद इन सभी में कोरोना वायरस के लक्षण देखने के बाद एसजीपीजीआई में सैंपल भेजे गए थे.
लखनऊ पीजीआई में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि
लखनऊ पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने इन 4 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि की है. इनमें से तीन केस प्रतापगढ़ के हैं और एक कानपुर का है.
लखनऊ पीजीआई में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि
पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने इन 4 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि की है. इन सभी को इनके जिलों में ही आइसोलेट करके इलाज दिया जा रहा है. इस प्रकार अब उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है.