उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetable Price: मशरूम ने बिगाड़ा खाने का जायका, आसमान छू रहे दाम - Vegetable Price in uttar pradesh

राजधानी लखनऊ में जहां टमाटर के बढ़ते दामों से लोग खासा परेशान हैं. वहीं, मशरूम ने भी लोगों का जायका बिगाड़ने में काई कसर नहीं छोड़ा है. बदलते मौसम के चलते मंडियों में मशरूम की आवक कम हो गई है. इसके चलते मशरूम के दाम आसमान छू रहे हैं.

मशरूम.
मशरूम.

By

Published : Nov 28, 2021, 10:37 AM IST

लखनऊ:जहां राजधानी के दुबग्गा व सीतापुर रोड स्थित मंडियों में टमाटर के बढ़ते दाम ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है तो दूसरी तरफ मशरूम का बाजार भी गर्म हो गया है. अक्टूबर महीने में 130 से 150 प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाला मशरूम का भाव अब बढ़कर 180 से 200 रुपये किलो हो गया है. खुले बाजारों की बात करें तो मशरूम करीब ₹250 प्रति किलो के हिसाब से बिक्री की जा रही है.

बेंगलुरु, मध्य प्रदेश, अंबाला सहित कई राज्यों में मशरूम की खेती बड़े स्तर पर बढ़-चढ़कर की जाती है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे लखनऊ, बाराबंकी, ललितपुर और सहारनपुर में भी मशरूम की खेती की जाती है. वहीं, इन दिनों मौसम के बदलाव का असर मशरूम के उत्पादन पर भी पड़ा है. जिसके कारण मशरूम का भाव आसमान छू रहा है. जिसके कारण खरीदारों को जेब ढीली करनी पड़ रही है. वहीं व्यापारियों के व्यापार भी पहले की अपेक्षा मंदा पड़ गया है.

जानकारी देते व्यापारी.

मशरूम बेचने वाले व्यापारी लाइक अहमद बताते हैं कि आम दिनों में मशरूम का व्यापार अच्छा हुआ करता था, लेकिन अब मंडियों में मशरूम की आवक पहले की अपेक्षा कम हो गई है. जिसके चलते दाम बढ़ गए हैं.

इसे भी पढे़ं-नियमित तौर पर मशरूम खाने वाले कम होते हैं अवसाद के शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details