लखनऊ:जहां राजधानी के दुबग्गा व सीतापुर रोड स्थित मंडियों में टमाटर के बढ़ते दाम ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है तो दूसरी तरफ मशरूम का बाजार भी गर्म हो गया है. अक्टूबर महीने में 130 से 150 प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाला मशरूम का भाव अब बढ़कर 180 से 200 रुपये किलो हो गया है. खुले बाजारों की बात करें तो मशरूम करीब ₹250 प्रति किलो के हिसाब से बिक्री की जा रही है.
बेंगलुरु, मध्य प्रदेश, अंबाला सहित कई राज्यों में मशरूम की खेती बड़े स्तर पर बढ़-चढ़कर की जाती है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे लखनऊ, बाराबंकी, ललितपुर और सहारनपुर में भी मशरूम की खेती की जाती है. वहीं, इन दिनों मौसम के बदलाव का असर मशरूम के उत्पादन पर भी पड़ा है. जिसके कारण मशरूम का भाव आसमान छू रहा है. जिसके कारण खरीदारों को जेब ढीली करनी पड़ रही है. वहीं व्यापारियों के व्यापार भी पहले की अपेक्षा मंदा पड़ गया है.