लखनऊ :राजधानी लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले पवन गिरि नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पवन का शव विकासनगर स्थित घर के कमरे में मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है. इंस्पेक्टर विकासनगर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. एक डायरी मिली है, जिसमें कई बातें लिखी हैं. हम कई पहलुओं पर जांच कर रहे हैं.
परिवार के साथ रहता था पवन :पवन गिरि अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ विकासनगर में रहता था. जिस घर में विकास रहता था उसी घर में उसके भाई व परिवार के अन्य सदस्य में रहते हैं. हालांकि सभी का खाना अलग-अलग बनता है. घटना के दौरान पुलिस के अनुसार भले ही कोई सुसाइड नोट न मिला हो, लेकिन मौके से कुछ कागज जरूर मिले हैं. पुलिस जहां इन कागजों को डायरी बता रही है तो वहीं देखने में प्रतीत होता है कि लेटर पैड पर पवन ने अपने मन की बातें लिखी हैं. फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी इस बात की जांच चल रही है कि यह लिखी गई डायरी पवन की ही है या नहीं है. डायरी पर पवन का नाम फोन नंबर व हस्ताक्षर मौजूद हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है कि या नाम और सिग्नेचर पवन का ही है.