लखनऊ : बजट से रेल यात्रियों ने बहुत उम्मीदें लगा रखी हैं. सरकार से अपेक्षा है कि इस बजट में रेल यात्रियों की सुविधाओं पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. यात्रियों ने ट्रेन का किराया कम करने की मांग की है. साथही स्टेशन और ट्रेन में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की अपील सरकार से की है. ETV भारत ने रेल बजट पर यात्रियों से पूछा कि सरकार के इस बजट से वे किस तरह की उम्मीद रखते हैं और क्या मांग करते हैं. इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है.
कम हो ट्रेनों का किराया
लखनऊ के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन से बलरामपुर के लिए सफर करने वाले यात्री शिखर श्रीवास्तव को सरकार से इस बजट में बेहतर करने की उम्मीद है. उनकी मांग है कि सरकार को रेल के किराए में कमी करनी चाहिए. कोविड के चलते ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है, उसे कम करने की जरूरत है. साफ सफाई को लेकर उन्होंने कहा, अभी सफाई व्यवस्था ठीक चल रही है, लेकिन आगे भी रखनी चाहिए. ट्रेन में सफर के दौरान महिला सुरक्षा पर सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी.