लखनऊ:पारा में जज के प्लाट में बनी बाउंड्रीवॉल बगल के ही रहने वाले दबंगों ने मंगलवार रात (2 नवंबर) में गिरा दी. यही नहीं मौके पर पहुंचे जज और उनकी पत्नी के साथ दबंगों ने मारपीट कर सोने की चेन, लाइसेंसी रिवॉल्वर और राइफल लूट ले गए. लोगों की मदद से जज सोमनाथ सिंह व उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जज की पत्नी का इलाज चल रहा है.
जज ने थाने में पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़ित सोमनाथ सिंह मौजूदा समय में एडिशनल जज मुरादाबाद में तैनात हैं, जिनका परिवार लखनऊ में रहता है. जज ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 3 नवंबर को तहरीर दी थी. पुलिस ने 7 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया.
जानकारी देते न्यायाधीश सोमनाथ सिंह. जज सोमनाथ सिंह निवासी ग्राम विश्रामपुर पोस्ट सबुआ जिला गाजीपुर जो कि वर्तमान में मोतीझील सरोसा भरोसा सरोजनीनगर पारा लखनऊ में रह रहे हैं. उन्होंने में तहरीर में बताया कि 28 सितम्बर 2012 में पारा लखनऊ में प्लॉट खरीदा था और 2 नवम्बर 2022 को प्लाट पर लगभग 10 फीट की बाउंड्रीवॉल बनवाई थी. बाउंड्रीवॉल को बगल के रहने वाले अब्बास व शमशाद पुत्र अली मोहम्मद, इरफान, इरफान की पत्नी व अन्य लोगों ने रात को बॉउंड्रीवॉल गिरा दी. निर्माण के लिए रखी लगभग 60 बोरी सीमेंट, मौरंग बालू मिट्टी आदि सामान उठा ले गए.
जानकारी देते राहुल राज डीसीपी साउथ, लखनऊ. जज को जब घटना की जानकारी हुई तो वह अपने प्लाट पर सुबह लगभग 9 बजे पहुंचे. वहां अब्बास व शमशाद पुत्र अली मोहम्मद, इरफान, इरफान की पत्नी व 20 से 25 अज्ञात लोग हथियार और लाठी-डंडे से लैस होकर आ गए. इन लोगों ने जज और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की. जब विरोध किया तो इन लोगों ने जज की पत्नी की कनपटी पर कट्टा लगा दिया. इन लोगों ने कहा कि प्लाट को भूल जाओ नहीं तो तुम्हारी पत्नी, तुमको और तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे. इसके बाद जज ने तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद 7 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.
जज सोमनाथ सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हए कहा कि उनके साथ दबंगों ने 3 नवंबर को मारपीट करते हुए लूटपाट की थी. इसकी तहरीर 3 नवंबर को थाने में दी गई थी. लेकिन, पारा पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया. घटना के चार दिन बाद पुलिस ने 7 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया.
यह भी पढ़ें:बुलंदशहर में जमीन की रजिस्टरी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग में चाचा-भतीजे घायल
एसीपी काकोरी अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने बताया कि जज सोमनाथ सिंह का एक प्लॉट पारा में है. उन्होंने बॉउंड्रीवॉल उठा रखी थी. उनको सूचना मिली कि बगल के रहने वाले दबंगों ने उनकी बाउंड्रीवॉल गिरा दी है. जब वह सुबह 3 नवंबर को प्लाट पर पत्नी संग पहुंचे तो बगल के रहने वाले दबंगों ने उनपर हमला बोल दिया और मारपीट करते हुए मोबाइल, सोने की चेन, लाइसेंसी रिवॉल्वर व रायफल लूट ले गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पातल से वापस आने के बाद जज ने थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.