लखनऊः भारतीय कंपनी सचिव संस्थान आईसीएसआई ने मंगलवार को दिसंबर में हुए फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. आईसीएसआई के रिजल्ट में पलक अग्रहरि ने 84.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजधानी में टॉप किया है. वहीं ऑल इंडिया लेवल पर साधिका को 10वीं रैंक प्राप्त हुई है. सीएस फाउंडेशन कोर्स में 78 प्रतिशत अंक पाकर तान्या कलहंस ने राजधानी में दूसरा और ऑल इंडिया लेवल पर 23वां स्थान हासिल किया है. इसके अलावा राजधानी में तीसरे नंबर पर 76 प्रतिशत अंकों के साथ साक्षी है.
103 छात्र परीक्षा में पास
पूरे देश से टॉप 30 रैंक में करीब 275 से अधिक उम्मीदवारों का नाम शामिल है. आईसीएसआई लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष अतुल कुमार रावत का कहना है कि दिसंबर में सीएस फाउंडेशन परीक्षा में लखनऊ चैप्टर से 246 छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे. इनमें से 103 छात्रों ने परीक्षा पास की, उनका चयन अगले चरण के लिए हुआ है.