लखनऊ: राजधानी में लगातार लोगों से साइबर ठग बड़ी रकम ऐंठ रहे हैं. आलमबाग थाना क्षेत्र में पीएसी में तैनात एक दारोगा के खाते से साइबर ठगों ने करीब एक लाख रुपये निकाल लिए. ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर दारोगा को धोखाधड़ी का पता चला. पीड़ित दारोगा ने इसकी शिकायत आलमबाग कोतवाली में दर्ज कराई है. 32वीं वाहिनी पीएसी में तैनात तेज बहादुर सिंह मेट्रो सुरक्षा बल से अटैच हैं. दारोगा की ड्यूटी सिंगार नगर और मवईया मेट्रो स्टेशन पर रहती है.
राजधानी में पीएसी दरोगा के साथ एक लाख रुपये की ठगी
राजधानी लखनऊ में एसबीआईकर्मी बनकर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने पहले तो पीएसी दारोगा से बैंक एकाउंट की डिटेल ली, इसके बाद लाखों रुपये गायब कर दिए.
पीड़ित दारोगा के मुताबिक कुछ दिन पहले एसबीआईकर्मी बनकर जान्हवी शर्मा नाम की एक युवती ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल अपडेट कराने को लेकर फोन किया. उसका मोबाइल नंबर 8723894088 है. डिटेल अपडेट कराने के नाम पर युवती ने पीड़ित से पूरी अकाउंट की जानकारी ले ली. एसबीआई के साथ-साथ दूसरे एक बैंक के क्रेडिट कार्ड के खाते की पूरी जानकारी युवती को दे दी. इसके बाद खाते से एक लाख 19 हजार 650 रुपये कट गए. इसमें एसबीआई अकाउंट से करीब 21 हजार और इंडसइंड बैंक खाते से 98 हजार का ट्रांजेक्शन हुआ. मैसेज आने के बाद पूरा मामला पता लगा. पूरी तरह बैंक से छानबीन करने के बाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.
इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि पीएसी दारोगा के पास क्रेडिट कार्ड की डिटेल अपडेट कराने को लेकर फोन आया था. इसके बाद पीड़ित ने अकाउंट से पैसे निकलने की शिकायत की है. मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है.