उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ दारोगा हत्या मामले में पत्नी का बड़ा खुलासा : बोली- पति के कई लड़कियों से थे अवैध संबंध, घर पर लाते थे प्रॉस्टिट्यूट - UP News

राजधानी लखनऊ में दीपावली के दिन पीएसी में तैनात (PAC Inspector murder case) दारोगा की हत्या कर दी गई थी. दारोगा की हत्या किसी अज्ञात ने गोली मार कर की थी. मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 11:35 AM IST

दारोगा पति की हत्या की जानकारी देतीं भावना.

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की हत्या क्या अवैध संबंधों के चलते हुई है? पुलिस व एसटीएफ अब एंगल पर भी जांच कर रही है. मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि 'उनके पति के कई लड़कियों से अवैध संबंध थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी एक महिला मित्र को अपने ही दूसरे घर पर किराए में रखा था, जिसे कई बार घर पर भी लाते थे.' फिलहाल पुलिस उन लड़कियों की शिनाख्त कर जांच करने में जुट गई है.

दारोगा की हत्या की जानकारी देते संवाददाता पवन तिवारी.






एसटीएफ को सौंपी गई जांच :दीपावली की रात ढाई बजे हुई राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है, वहीं मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी के एक बयान के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी ने यहां तक बताया कि, उनके पति रोजाना किसी न किसी लड़की को घर पर लाया करते थे. एक दिन तो वो एक प्रॉस्टिट्यूट को घर लाए थे, जिसे उनकी बेटी ने भी देख लिया था, जिसके बाद उन्होंने ऐसा दोबारा ऐसा न करने की बात कह दी थी, लेकिन उसके बाद भी वो बाहर कई लड़कियों के साथ रात भर रुका करते थे.





पत्नी ने लगाए यह भी आरोप : मृतक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 'राजधानी में उनका एक घर है, जो उनके पिता ने उन्हें दिया था, वहां उनके पति ने एक लड़की को घर किराए पर दिया था. इंस्पेक्टर की पत्नी ने बताया कि उनके पति के अवैध संबध किराए पर रहने वाली उस लड़की से भी थे. इसके चलते उन्हें कभी उस घर पर नहीं जाने दिया जाता था. बावजूद कई बार उन्होंने पति को उस लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ा था, इतना ही नहीं उस लड़की को भी वहां से भगा दिया था. इस पर उनके पति उसी लड़की के साथ चले गए थे.'


यह भी पढ़ें : लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में खेत में मिला युवक का अधजला शव, अवैध संबंध में हत्या का शक

यूपी STF भी हत्यारों की कर रही तलाश :कृष्णानगर एसीपी विनय द्विवेदी ने बताया कि, 'शुरुआत में हत्या के बाद मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी से पूछताछ के दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं बताया था, हालांकि बाद में उन्होंने पति के कई लड़कियों से अवैध संबंधों के बातें बताई हैं. आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, वहीं जिन लड़कियों के विषय में मृतक की पत्नी ने बताया है उनसे भी पूछताछ की जा रही है. यूपी एसटीएफ के साथ लखनऊ पुलिस मिलकर हत्यारों को तलाश कर रही है. जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी. डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल के मुताबिक कृष्णानगर में रविवार रात करीब ढाई बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सतीश कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति को उनके घर के बाहर गोली मारी गई है. मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम घायल दारोगा को लोकबंधु अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला है कि मृतक सतीश पीएसी में तैनात थे.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर नशे में धुत पति ने की पत्नी की गोली मार कर हत्या, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

यह भी पढ़ें : हत्याकांड का खुलासा: पत्नी से थे अवैध संबंध, घर बुलाकर मार डाला और लाश फेंक दी कुएं में

Last Updated : Nov 14, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details