उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में फिर से लागू हो हम दो हमारे दो का कानून: पूर्व पुलिस महानिदेशक

देश में बढ़ती जनसंख्या एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है. रविवार को प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉक्टर सूर्य कुमार शुक्ल ने सरकार से हम दो हमारे दो और एक देश एक कानून जेसे मुद्दे पर जल्द से जल्द एक पुख्ता कदम उठाने कि मांग की है.

लखनऊ: देश में फिर से लागू हो हम दो हमारे दो का कानून,पूर्व पुलिस महानिदेशक कि मांग

By

Published : Nov 24, 2019, 8:46 PM IST

लखनऊ:वर्तमान में भारत जनसंख्या के मामले में विश्व में दूसरे पायदान पर है. चीन पहले नंबर पर है. उसके बावजूद भी चीन अपने यहां बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगा लिया है. हमारा देश अभी इस बारे में सोच विचार करने में ही लगा है.

पुलिस पूर्व महानिदेशक ने की कानून बनाने की मांग.
इसी मुद्दे पर पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉक्टर सूर्य कुमार शुक्ल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि आज के समय में बढ़ती जनसंख्या इस देश की सबसे बड़ी समस्यों में से एक है. उनका कहना है कि सरकार चाहे जितने भी प्रयास क्यों न कर ले, जब तक हम दो हमारे दो के नारे को फिर से बुलंद नहीं किया जाएगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है.

सूर्य कुमार शुक्ल ने एक देश-एक कानून की भी वकालत करते हुए कहा कि इस से समाज में एक जुटता आएगी. सही मायनों में तब समाज का विकास हो सकेगा. वह समय बहुत नजदीक है जब हम विश्व में सबसे ज्यादा आबादी वाला मुल्क बन जाएंगे और गरीबी अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाएगी. इसलिए सरकार को इन दोनों मुद्दों पर जल्द से जल्द किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details