उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग दंपति को लाठियों से पीटा, मुकदमा दर्ज - bullies beat elderly couple with sticks

लखनऊ के ककोरी में पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर पांच लोगों ने एक बुजर्ग दंपति को लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
दबंगो ने बुजुर्ग दंपति को लाठियों से पीटा

By

Published : Nov 13, 2022, 9:48 AM IST

लखनऊ: कोतवाली काकोरी अन्तर्गत बुधरिया गांव में पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर शनिवार रात पांच लोगों ने भैसों को चारा दे रहे बुजुर्ग दंपति की लाठी डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित के बेटे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित तेजपाल के बेटे मुन्ना ने थाने में शिकायत की. पीड़ित का आरोप है कि पिता तेजपाल यादव और माता सुंदरा देवी निवासी ग्राम बुधरिया थाना काकोरी ने रात करीब 8 बजे घर के बाहर बने हाता में अपनी भैसों को चारा पानी करा रहे थे. तभी गांव के ही रहने वाले दिनेश यादव, हरमचद्र यादव, पप्पू उर्फ जगदीश, हेमचंद्र यादव और राकेश अचानक घर आए.

इसे भी पढे़-बाराबंकी में पिता के हत्यारे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दबंगों ने पीड़ित के माता पिता को गंदी-गंदी गाली देते हुए कहा कि खेत क्यों नहीं जोतने देते हो. जब तेजपाल ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो दबंग वादी के माता-पिता को गिराकर लाठी-डंडों से मारने लगे. मौके पर पहुंचे बेटे ने किसी तरह अपने माता पिता को बचाया. इसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. पीड़ित ने घायल माता पिता को अस्पताल में भर्ती कराया. बेटे ने यह भी बताया कि हम लोगों की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

इस मामले में इंस्पेक्टर काकोरी रामेश्वर कुमार ने बताया कि शनिवार रात को काकोरी के बुधरिया में जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी. पीड़ित के बेटे मुन्ना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-Child pornography: मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपी पेश, फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details