लखनऊ: राजधानी में प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लाइन हाजिर कर दिया है. काफी लंबे समय से ठाकुरगंज क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं. क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं को लेकर ही इस कार्रवाई का कारण माना जा रहा है.
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया दूसरी ओर विभिन्न थानों में तैनात इंस्पेक्टर से पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रमोट होने के बाद प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज, आलमबाग, गोमती नगर विस्तार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय में संबद्ध किया गया है. साथ ही इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है.
उपाधीक्षक संबद्ध हुए कमिश्नर ऑफिस
उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन पाए संतोष कुमार सिंह, राजीव द्विवेदी, रामसूरत सोनकर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में संबंध किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर करने के साथ ही राजकुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना ठाकुरगंज की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, अंजनी कुमार पांडे प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज को प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतगंज के पद पर तैनाती दी गई है. दिनेश कुमार बिष्ट को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज के पद पर तैनाती दी गई है. श्रीमती शारदा चौधरी प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को पुलिस लाइन भेजा गया है. श्रीमती रंजना सचान प्रभारी स्पेशल जोन थाना हजरतगंज को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के पद पर तैनाती दी गई है. प्रदीप कुमार सिंह अपराध शाखा को प्रभारी निरीक्षक थाना आलमबाग के पद पर तैनाती दी गई है. वहीं अमरनाथ यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक गोमती नगर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोमती नगर विस्तार के पद पर तैनाती दी गई है.