लखनऊ : भारत सरकार द्वारा देशभर में कराए गए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 (clean air survey 2022) की ओवरआल रैंकिंग में लखनऊ शहर ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करके बड़े-बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया. लखनऊ ने नेशनल क्लीन एयर सिटी कैटेगरी में बड़े आबादी वाले शहरों सहित देश भर में सर्वोत्तम रैंकिंग प्राप्त करते हुए नंबर 1 स्थान प्राप्त किया है.
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में शनिवार को 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे, डायरेक्टर जनरल पर्यावरण भारत सरकार चंद्र प्रकाश गोयल ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त को सौंपा.