उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Waqf Board News : वक्फ बोर्ड में धांधली की शिकायतों का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश - वक्फ बोर्ड में धांधली

वक्फ बोर्ड (Waqf Board News) में धांधली की शिकायतों का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

म

By

Published : Feb 14, 2023, 8:42 PM IST

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएलसी एवं हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा की वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में धांधली की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा तथा जमीनों की खरीद-फरोख्त (क्रय/विक्रय) और गलत तरह से मुतवल्ली नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने मोहसिन रजा की शिकायतों पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को कार्यवाही के आदेश दिए हैं.


एमएलसी एवं हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गत वर्ष 17 दिसंबर 2022 को लिखे अपने पत्र में शिया सुन्नी वक्फ बोर्डों में वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण, वक्फ संपत्ति की आय का दुरुपयोग तथा दोनों वक्फ बोर्डों की वक्फ निधि की हालत अत्यंत गंभीर बनी होने की शिकायत की थी. पूर्व में कराए गए विशेष ऑडिट रिपोर्ट से स्पष्ट है कि वक्फ बोर्डों की कार्यप्रणाली विधिवत नहीं है. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि बोर्ड अपने कर्तव्य का पालन वर्क अधिनियम के प्रावधानों के अधीन करने में पूर्णता समर्थ हैं एवं अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश के दोनों शिया/सुन्नी वफ्फ बोर्ड वक्फ संपत्तियों के उद्देश्यों के विपरीत ऐसे व्यक्तियों की नियुक्ति मुतवल्ली और प्रबंध समिति के रूप में निरंतर कर रहे हैं जो किसी ना किसी रूप में वक्फ संपत्ति पर कब्जे और खरीद-फरोख्त में संलिप्त हैं.


उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड तथा सुन्नी वक्फ बोर्ड में किसी उच्च अधिकारी को प्रशासक नियुक्त करने की सिफ़ारिश की थी. इन परिस्थितियों के दृष्टिकोण वक्फ संपत्तियों के अवैध खरीद फरोख्त, अवैध कब्ज़ा, गलत तरह से मुतवल्ली नियुक्त करने के संबंध में वक्फ अधिनियम 1995 के प्रविधानों के अधीन आवश्यक कार्यवाही किए जाने की सिफ़ारिश की थी. इन सब विषयों को लेकर मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. इसके बाद अब कार्रवाई के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें : PM Modi on India-France Relation : पीएम मोदी ने कहा, भारत और फ्रांस हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा व स्थिरता में दे रहे हैं सकारात्मक योगदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details