नगर पंचायत के सदस्य पद पर सलमान ने किया नामांकन, महापौर के आठ फार्म बिके
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का खुमार प्रत्याशियों पर चढ़ने लगा है. मंगलवार को नगर पंचायत के सदस्य पद पर काकोरी के सलमान ने पहला नामांकन किया. इसके अलावा महापौर पद के लिए आठ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. पार्षद पद के लिए सबसे ज्यादा नामांकन पत्र नगर निगम ज़ोन 7 के लिए 149 फार्म बिके.
लखनऊ :निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन राजधानी में महापौर के पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया. दूसरे दिन महापौर के पद के लिए आठ फार्मों की बिक्री की गई. काकोरी नगर पंचायत में सदस्य नगर पंचायत प्रत्याशी के रूप में मो. सलमान ने नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नामांकन दाखिल किया. सलमान गढ़ी थाना काकोरी के निवासी हैं. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पार्षद पदों के लिए कोई नामांकन नहीं किया गया. दूसरे दिन पार्षद पर के लिए 686 फर्मों का विक्रय किया गया.
नगर पंचायत अध्यक्ष के नामांकन फार्मों के विक्रय का विवरण
1) नगर पंचायत काकोरी 02 फार्म बिके
2) नगर पंचायत बंथरा 11 फार्म बिके
3) नगर पंचायत मलिहाबाद 03 फार्म बिके
4) नगर पंचायत बीकेटी 09 फार्म बिके
5) नगर पंचायत महोना 00 फार्म बिके
6) नगर पंचायत इटौंजा 05 फार्म बिके
7) नगर पंचायत नगराम 00 फार्म बिके
8) नगर पंचायत गोसाईगंज 06 फार्म बिके
9) नगर पंचायत अमेठी 09 फार्म बिके
10) नगर पंचायत मोहनलालगंज 07 फार्म बिके
नगर पंचायत सदस्य के नामांकन फार्मों के विक्रय का विवरण
1) नगर पंचायत काकोरी 35 फार्म बिके
2) नगर पंचायत बंथरा 58 फार्म बिके
3) नगर पंचायत मलिहाबाद 20 फार्म बिके
4) नगर पंचायत बीकेटी 82 फार्म बिके
5) नगर पंचायत महोना 01 फार्म बिका
6) नगर पंचायत इटौंजा 21 फार्म बिके
7) नगर पंचायत नगराम 17 फार्म बिके
8) नगर पंचायत गोसाईगंज 27 फार्म बिके
9) नगर पंचायत अमेठी 13 फार्म बिके
10) नगर पंचायत मोहनलालगंज 62 फार्म बिके
नगर निगम में जोनवार पार्षदों के नामांकन फार्मों के विक्रय का विवरण
1) नगर निगम ज़ोन 1 41 फार्म बिके
2) नगर निगम ज़ोन 2 55 फार्म बिके
3) नगर निगम ज़ोन 3 119 फार्म बिके
4) नगर निगम ज़ोन 4 55 फार्म बिके
5) नगर निगम ज़ोन 5 57 फार्म बिके
6) नगर निगम ज़ोन 6 127 फार्म बिके
7) नगर निगम ज़ोन 7 149 फार्म बिके
8) नगर निगम ज़ोन 8 83 फार्म बिके
यह भी पढ़ें : सपा ने लखनऊ में वंदना मिश्रा को मेयर प्रत्याशी बनाया, जानिए किसको कहां से मिला टिकट