लखनऊ : शहीद पथ की सर्विस लेन से संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा पर रविवार को ट्रैफिक कर्मियों ने रोक लगा दी. इसके बाद ऑटो रिक्शा चालकों ने संचालन ठप कर दिया और हंगामा करने लगे. ऑटो रिक्शा चालकों का आरोप है कि वसूली देने से इनकार करने पर ट्रैफिक कर्मियों ने जबरन ऑटो संचालन पर रोक लगा दी. इससे नाराज तमाम ऑटो चालकों ने संचालन बंद कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने चालकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. साथ ट्रैफिक पुलिस से बात करके संचालन शुरू कराया.
बता दें, शहीद पथ के सर्विस लेन पर ऑटो रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित नहीं है. शहीद पथ से लगे पीजीआई, ट्रामा सेंटर, लोहिया हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, कैंसर इंस्टीट्यूट, महिला रेफरल हॉस्पिटल के मरीजों के अलावा दर्जनों आवासीय अपार्टमेंट के दैनिक यात्री इसी रूट से आवागमन करते हैं. ऑटो चलने से इन लोगों को काफी सहूलियत मिल जाती है, लेकिन रविवार को यह मुसाफिर काफी देर तक सवारी वाहनों की इंतजार में भटकते रहे. लखनऊ ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पंकज दीक्षित और लखनऊ ऑटो ओनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वर्मा ने डीसीपी ट्रैफिक को पत्र भेजकर शहीद पथ के सर्विस लेन पर ऑटो रिक्शा का संचालन जारी रखने के लिए लिखित आदेश जारी करने की मांग की है.
Ban on Auto : ट्रैफिक पुलिस ने शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटो संचालन पर लगाई रोक, चालकों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप - Traffic Police
लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को शहीद पथ की सर्विस लेन से संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा पर अचानक रोक लगा दी. इससे नाराज ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी और हंगामा शुरू कर दिया. ऑटो चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस उगाही न देने के कारण परेशान कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 25, 2023, 11:40 AM IST
फोटो खींचकर चालान करना गलत :ऑटो चालकों का कहना है कि शहीद पथ के सर्विस लेन पर आवजाही की अनुमति है. बावजूद इसके ट्रैफिक कर्मी जबरन ऑटो रिक्शा को सर्विस लेन में जाने से रोकते हैं. अनुरोध करने पर 500-1000 प्रतिमाह अवैध वसूली की मांग करते हैं. रुपये न देने पर जबरन मोबाइल से फोटो खींचकर चालान कर देते हैं. जिसके कारण ऑटो रिक्शा चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : ऑटो चालक की गला रेत कर हत्या, घर से बुकिंग लेकर निकला था
चलती हुई ऑटो में आग लगने से चालक की मौत, 14 साल पहले की थी पत्नी की हत्या