उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, मुख्यमंत्री ने जताया शोक - शारदा प्रताप शुक्ला सरोजनीनगर

बढ़ती उम्र व खराब स्वास्थ्य से जूझते हुए सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के जूझारू नेता शारदा प्रताप शुक्ला (77) का मंगलवार को लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में अंतिम सांस ली. शारदा प्रताप शुक्ला तीन बार विधायक और मंत्री भी रहे. उनका पैतृक निवास स्थान लखनऊ के सरोजनीनगर के रहीमनगर पड़ियाना गांव में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 4:33 PM IST

सरोजनीनगर : सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता शारदा प्रताप शुक्ला (77) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को मेदांता हास्पिटल में निधन हो गया. शारदा प्रताप शुक्ला काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. करीब तीन माह पूर्व उन्हें पैरालाइसिस का अटैक पड़ा था. इलाज के बाद उन्हें घर लाया गया था और रविवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली. उनका शव पैतृक निवास स्थान सरोजनीनगर के रहीमनगर पड़ियाना गांव में अन्तिम दर्शन के लिए लाया जाएगा.

पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता अस्तपताल में ली अंतिम सांस.
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता अस्तपताल में ली अंतिम सांस.
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता अस्तपताल में ली अंतिम सांस.
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता अस्तपताल में ली अंतिम सांस.



वर्ष 2022 में भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का पैतृक गांव.


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने जब अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई तो शारदा प्रताप शुक्ला को पार्टी में महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया तो शारदा प्रताप शुक्ला शिवपाल के खेमे से सरोजनीनगर विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार हो गए. काफी चिन्तन के बाद समाजवादी पार्टी ने शारदा प्रताप शुक्ला को सीट न देते हुए अभिषेक मिश्रा को सरोजनीनगर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया जिससे नाराज होकर शारदा प्रताप शुक्ला ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और वर्ष 2022 विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह को विजय मिली.


यह भी पढ़ें : अतीक और अशरफ हत्याकांड पर सांसद अफजाल अंसारी बोले-पहले से ही तैयार थी स्क्रिप्ट, तीनों शूटर केवल मोहरे

Last Updated : Apr 18, 2023, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details