उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर लोहिया को किया याद, भाजपा के लिए कहीं ये बातें - डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती

समाजवादी नेता एवं विचारक डॉ. राममनोहर लोहिया की 113वीं जयंती पर गुरुवार को सपा के सभी जिला मुख्यालयों समेत लोहिया पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अखिलेश यादव ने पुष्पांजलि करके शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू को भी नमन किया. इस मौके पर उन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. साथ ही भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 7:21 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की ओर से गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में समाजवादी नेता एवं विचारक डॉ. राममनोहर लोहिया की 113वीं जयंती मनाई गई. राजधानी लखनऊ में लोहिया पार्क पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि के बाद अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में खुशहाली समाजवादी रास्ते से ही आएगी. देश और समाज की समस्याओं का समाधान समाजवादी रास्ते से ही हो सकता है. डॉ. राममनोहर लोहिया ने गैर-बराबरी के खिलाफ लड़ाई लड़ी.


अखिलेश यादव ने कहा कि हम सभी लोग डॉ. राममनोहर लोहिया की याद कर रहे हैं. उनके साथ हम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू को भी याद करते हैं जिनका शहीद दिवस आज ही है. उन्होंने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था. वर्तमान में पूंजीवादी लोग एक तरफ जहां पूंजीवादी व्यवस्था को आगे बढ़ाना चाहते हैं. समाज में गरीब-अमीर के बीच खाई बढ़ रही है. ऐसे में समाजवादी आंदोलन की सबसे ज्यादा जरूरत है. डॉ. राममनोहर लोहिया के बताए रास्ते पर चलकर मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था. समाजवादी व्यवस्था, सम्पन्नता और बराबरी के रास्ते पर ले जाती है.

अखिलेश यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर लोहिया को किया याद, भाजपा के लिए कहीं ये बातें .

अखिलेश यादव ने कहा कि उर्दू प्रेम की भाषा है, भाईचारे की भाषा है, भारतीय भाषा है. उर्दू ने गंगा जमुनी तहजीब और मिली जुली संस्कृति को बढ़ावा दिया. अब भाजपा समाज में नफ़रत का जह़र घोल रही है. खास कर मुसलमान भाइयों को अपमानित किया है. भाजपा से कोई उम्मीद नहीं है. भाजपा उर्दू की बात वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में वोट लेने के लिए कर रही है. भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर 17 बजट प्रस्तुत किए, लेकिन जनता आज भी महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. किसान की आय दोगुनी नहीं हो सकी. आलू, गेहूं, सरसों की खेती करने वाला किसान आज बर्बाद हो गया है. भाजपा ने इनकी कोई मदद नहीं की है. भाजपा सरकार ने गन्ना की कीमत नहीं बढ़ाई. गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं किया. नौजवानों को रोजगार नहीं दे सकी. आरक्षण खत्म करने में जुटी हुई है. निजीकरण कर सरकारी नौकरियां समाप्त कर रही है. ऐसे में हर एक तबके को अपने और अपने बच्चोंं के भविष्य के बारे में सोचना होगा.

विपक्षी नेताओं को फंसा रही भाजपा : वहीं अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने पर ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है. कहा कि देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि, भाजपा पर ऐसे न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए. विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधने वाली भाजपा वास्तव में विपक्ष की ताकत से डर गई है.


यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की सजा के बाद सड़क पर रार, नकुल दुबे अजय कुमार लल्लू सहित कई नेता गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details