उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Lucknow : सब्जी लेने बाजार गए बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा, बाइक की टक्कर से वृद्ध की गई जान - हादसों में दो बुजुर्गों की मौतट

राजधानी के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों (Road Accident in Lucknow) में दो बुजुर्गों की मौत गई है. दोनों ही मामलों में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

म

By

Published : Feb 21, 2023, 10:32 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में घरेलू सामान की खरीदारी करने गए बुजुर्ग को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई. इसके अलावा मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. दोनों सड़क हादसों के मामलों में परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पुलिस के मुताबिक निवासी बरियारखेड़ा मजरा नारायणपुर थाना बंथरा शिवकुमार हरौनी बाजार में घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे. बाजार से लौटते समय वीरेंद्र ज्वैलर्स की दुकान के सामने कटी बगिया मोहन रोड के पास एक ट्रक ने शिव कुमार को टक्कर मार दी. जिनको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक शिवकुमार के बेटे अमन सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने पर शिकायत की. जिस पर ट्रक चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है.


उधर, विकासनगर थाना अंतर्गत सुबह पार्क से घूम कर घर जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शिवरतन मौर्या निवासी चौधरी टोला अलीगंज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क गए हुए थे. मॉर्निंग वॉक से वापस आ रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे शिवरत्न के सिर में चोट आ गई. उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से ट्रामा में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बेटे सुनील कुमार मौर्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : 70 साल में 149 करोड़ से 6.90 लाख करोड़ का हो गया यूपी का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details