लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में घरेलू सामान की खरीदारी करने गए बुजुर्ग को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई. इसके अलावा मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. दोनों सड़क हादसों के मामलों में परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
पुलिस के मुताबिक निवासी बरियारखेड़ा मजरा नारायणपुर थाना बंथरा शिवकुमार हरौनी बाजार में घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे. बाजार से लौटते समय वीरेंद्र ज्वैलर्स की दुकान के सामने कटी बगिया मोहन रोड के पास एक ट्रक ने शिव कुमार को टक्कर मार दी. जिनको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक शिवकुमार के बेटे अमन सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने पर शिकायत की. जिस पर ट्रक चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है.