लखनऊ : पंचतत्व फाउंडेशन द्वारा की जा रही मां गोमती की पदयात्रा लखनऊ के चन्द्रिका देवी मंदिर पर पहुंची. मंदिर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वॉटर वुमेन के साथ मां गोमती की संध्या आरती की. वॉटर वुमेन की पदयात्रा बुधवार को चंद्रिका देवी आश्रम से प्रारंभ होकर इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए विश्वविद्यालय के रास्ते से निकली थी.
Lucknow News : चंद्रिका देवी मंदिर पहुंचीं वॉटर वूमेन, प्रांगण में किया पौधरोपण - चंद्रिका देवी मंदिर में संध्या पूजन
पंचतत्व फाउंडेशन वॉटर वुमेन की संस्थापक शिप्रा पाठक की पदयात्रा गुरुवार को बख्शी का तालाब के चन्द्रिका देवी मंदिर परिसर में पहुंची. यहां कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने पदयात्रा का स्वागत किया.
बता दें, पंचतत्व फाउंडेशन वॉटर वुमेन की संस्थापक शिप्रा पाठक ने 28 फरवरी को पीलीभीत जिले में माधोटांडा स्थित उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना कर मां गोमती की पदयात्रा पर जाने का संकल्प लिया था. एक मार्च को उद्गम स्थल से उन्होंने पदयात्रा का शुभारंभ किया था. वाॅटर वुमेन वाराणसी जिले में कैथी स्थित मां गोमती के विलय स्थल तक 960 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगी. वॉटर वुमेन पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर जिले की सीमा पार कर लखनऊ जिले की सीमा में प्रवेश कर गई हैं. गुरुवार को यात्रा चन्द्रिका देवी मंदिर पर पहुंची. यहां वॉटर वुमेन का मां गोमती के भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद चन्द्रिका देवी मंदिर पर संध्या आरती का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें वॉटर वुमेन के साथ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने आराधना की.