उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder of Student in Lucknow : बिजनौर में बी फार्मा के छात्र का शव मिला, बदन पर नहीं थे कपड़े - आर्यकुल फार्मेसी कॉलेज बिजनौर लखनऊ

राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र (Murder of Student in Lucknow) में बुधवार सुबह आर्यकुल फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे सुनील कुमार का शव नग्न अवस्था में खाली प्लाट में मिला. पड़ोसियों और साथी छात्रों ने सुनील की हत्या की आशंका जताई है.

म

By

Published : Feb 15, 2023, 6:30 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक छात्र सुनील का शव खाली प्लाट में भरे पानी के अंदर नग्न अवस्था में औंधे मुंह पड़ा मिला. छात्र का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चर्चा है कि सुनील की हत्या कर उसका शव फेंका गया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा.



मूलरूप से जिला सिद्धार्थ नगर के चिलिहया थानान्तर्गत कदवा गांव निवासी सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान जगदीश प्रसाद का बेटा सुनील कुमार (24) राजधानी लखनऊ में बिजनौर थाने के पास विनीत यादव के मकान में किराए पर रह कर इलाके के आर्यकुल फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था. कमरे में उसके साथ उसका दोस्त बहराइच निवासी राममूर्ति भी रहता था. सुनील के दोस्तों के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 8 बजे सुनील कमरे पर आया, लेकिन तुरंत वापस लौट गया. बुधवार सुबह करीब 7 बजे पड़ोसियों ने पास में ही स्थित खाली प्लाट में भरे कीचड़ के अंदर औंधे मुंह पडे़ युवक के शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान कराई. जहां मकान मालिक विनीत के अलावा हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने उसकी पहचान सुनील के रूप में की. सुनील के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. पुलिस ने काफी देर तक उसके कपड़ों की खोजबीन की, लेकिन कपड़े नहीं मिल सके और ना ही उसका मोबाइल फोन मिला. फिलहाल पुलिस सर्विलांस की मदद से उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी कॉल डिटेल निकालने के साथ ही हॉस्टल के छात्रों और उसके रूम पार्टनर राममूर्ति से पूछताछ कर रही है.

चर्चा है कि सुनील की हत्या कर हत्यारों ने शव फेंक दिया है. जबकि पुलिस सुनील के कपड़े और मोबाइल फोन अभी तक नहीं बरामद कर सकी है. उधर सूत्रों का कहना है कि सुनील ने बी फार्मा का बैक पेपर भरा था और वह अक्सर मोबाइल में किसी से घंटों बात करता रहता था. कृष्णा नगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बिजनौर थाने के पास एक छात्र का शव नग्न अवस्था में मिला है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर पर जाहिरा तौर पर चोट के निशान नहीं थे. मृतक शराब पीने का आदी था और वह पहले भी शराब पीकर इसी तरह घूमा करता था. मृतक सुनील के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के असली कारणों का पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें : Job in Indian Army : सेना में नौकरी के नाम पर नहीं रुक रही ठगी, जवानों की ही मदद से फैल रहा गिरोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details