उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : छात्रा को परेशान करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, कर रहा था शर्मनाक हरकत - छात्रा को धमकाने वाला गिरफ्तार

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस (Lucknow News) ने छात्रा के साथ अभद्रता और तेजाब फेंकने की धमकी देने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रा के गांव का ही रहने वाला है. पुलिस के अनुसार छात्रा ने मोहनलालगंज कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

म

By

Published : Feb 25, 2023, 7:25 PM IST

लखनऊ :मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा ने आरोप लगाया कि युवक आए दिन रास्ते में रोक कर छेड़खानी करता है और फोन पर धमकाता है. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामला लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र का है. क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि गांव का युवक छेड़छाड़ करता है. शनिवार को भी अपने कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक ने रोक लिया और अभद्र टिप्पणी करने लगा. छात्रा ने आरोपी युवक की हरकतों का विरोध किया तो उसने तेजाब फेंकने की धमकी दी. इसके बाद डरी सहमी छात्रा मोहनलालगंज तहसील पहुंची. छात्रा ने मोहनलालगंज कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक और पीड़ित छात्रा के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी युवक छात्रा को धमका रहा है. ऑडियों में युवक पहले छात्रा से उसकी लोकेशन पूछता है, छात्रा बताने से इंकार कर देती है, तो गुलशन कहता मैं तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा दूंगा. शराफत से कान खोलकर सुन लो मैं तुम्हें आज कल में औकात दिखा दूंगा. तुम हमसे क्या कहती हो..? या तो मर जाओ या फिर मुझे मरवा दो मुझे... छात्रा गुस्से में कहती है, मर क्यों नहीं जाते... आरोपी कहता है, 'तुझे मार दूंगा' मिलो तो तुमको नीलाम कर दूंगा भरी महफिल में, तब कहना...बहुत बदनाम कर रही... तुम्हारे भाई को फोन करने का रहा हूं...इसके बाद एक अधिवक्ता आरोपी युवक से बात करते हैं. युवक उनको भी धमकी देते हुए देख लेने की धमकी देता है. आरोपी युवक कहता है कि यहीं मोहनलालगंज थाने के सामने हूं, आ जाओ....!! मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : Lucknow News : दारोगा और सिपाही के जाली आईडी कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details