उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर खड़ी वकीलों की गाड़ियां जल कर राख, देखें वीडियो - वाहनों में आग से बचाव

राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट के बाहर खड़ी अधिवक्ताओं की बाइकों में मंगवार को अचानक आग लग गई. इस घटना में दर्जनभर से अधिक गाड़ियों के जलने की बात सामने आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 5:48 PM IST

लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर खड़ी वकीलों की गाड़ियां जल कर राख

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सिविल कोर्ट परिसर के बाहर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब पार्किंग में अधिवक्ताओं की खड़ी कई गाड़ियां अचानक आग का गोला बन गईं. घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक सिविल कोर्ट परिसर के बाहर रोज की तरह अधिवक्ताओं को गाड़ियां खड़ी थीं. इनमें अचानक आग लग गई. मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने आग बुझाई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर खड़ी वकीलों की गाड़ियां जल कर राख.


मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित सिविल कोर्ट का है. यहां गेट नंबर 2 की पार्किंग में अधिवक्ताओं की गाड़ियां पार्क की जाती है. मंगलवार दोपहर अधिवक्ताओं की बाइक में अचानक आग लग गई. जिस वजह से कई गाड़ियां धू धू कर जलने लगीं. देखते ही देखते कई गाड़ियां आग का गोला बन गईं. आग की वजह से सिविल कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल रहा. आनन-फानन पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान काफी गाड़ियां जल गईं.

लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर खड़ी वकीलों की गाड़ियां जल कर राख

थाना प्रभारी वजीरगंज मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सिविल कोर्ट के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लगने से लगभग दर्जन भर से ज्यादा गड़िया राख हो गई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने गाड़ियों में आग बुझा ली थी. जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें : Lucknow Medical News : अवैध अस्पतालों पर नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details