लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सिविल कोर्ट परिसर के बाहर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब पार्किंग में अधिवक्ताओं की खड़ी कई गाड़ियां अचानक आग का गोला बन गईं. घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक सिविल कोर्ट परिसर के बाहर रोज की तरह अधिवक्ताओं को गाड़ियां खड़ी थीं. इनमें अचानक आग लग गई. मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल टीम ने आग बुझाई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित सिविल कोर्ट का है. यहां गेट नंबर 2 की पार्किंग में अधिवक्ताओं की गाड़ियां पार्क की जाती है. मंगलवार दोपहर अधिवक्ताओं की बाइक में अचानक आग लग गई. जिस वजह से कई गाड़ियां धू धू कर जलने लगीं. देखते ही देखते कई गाड़ियां आग का गोला बन गईं. आग की वजह से सिविल कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल रहा. आनन-फानन पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान काफी गाड़ियां जल गईं.