लखनऊ : दुबग्गा थाना क्षेत्र में बीती शनिवार को सबमर्सिबल ठीक करने वाले व्यक्ति को लूटने वाले टेम्पो चालक व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डेढ़ लाख की नगदी लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने लूटी हुई नगदी व घटना में इस्तेमाल टेंपो भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बिहार निवासी मुर्शीद आलमनगर में किराए पर रहता है. वह आलमनगर बुद्धेश्वर पर सबमर्सिबल ठीक करने का काम करता है.
Loot in Lucknow : लूट करने वाले टेम्पो चालक और उसके साथी को पुलिस ने दबोचा - लखनऊ पुलिस को सफलता
दुबग्गा थाना क्षेत्र में बीती शनिवार को सबमर्सिबल ठीक करने वाले व्यक्ति से लूट करने वाले टेंपो चालक और उसके साथी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने सुनसान इलाके में ले जाकर लूट की वारदात का अंजाम दिया था. सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई थी.
![Loot in Lucknow : लूट करने वाले टेम्पो चालक और उसके साथी को पुलिस ने दबोचा c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17892268-thumbnail-4x3-asloot.jpg)
पुलिस के अनुसार शनिवार को वह टेंपो से बुद्धेश्वर से कानपुर बाईपास से आया और चारबाग जाने के लिए दूसरा टेंपो पकड़ा. उसमें चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बैठा हुआ था. टेंपो चालक उसे धोखे से आईआईएम रोड की तरफ कूड़ा चौराहे की तरफ ले आया और रास्ते में दोनों ने उससे रुपये वाला बैग लूट लिया और भाग निकले. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
थाना प्रभारी दुबग्गा के मुताबिक लूट की वारदात अंजाम देने वाले टेंपो चालक व उसके साथी रफीक पुत्र रहीस निवासी गांव कसमण्डी खुर्द मलिहाबाद व उमेश पुत्र अर्जुन कुंडला खेड़ा आसीवन जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है. डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाना दुबग्गा पुलिस टीम द्वारा दो शातिर किस्म के लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जो अपने साथी के संग मिलकर लूट किया करते थे. इस बाबत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें टेम्पो चालक उमेश व उसके साथी रफीक ने सवारी को टेम्पो में बैठाकर गाड़ी इधर उधर घुमाकर लूट की गई थी. पकड़े गए लुटेरों के पास से लूटी हुई नगदी व लूट में प्रयोग किया हुआ टेम्पो बरामद किया गया है.