लखनऊ :बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस सिपाही और महिला वकील के बीच विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे राज्य में हंगामा मच गया था. अब राजधानी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी को क्रेन से उठा लिया तो कई वकील की ड्रेस पहने व्यक्तियों ने पुलिसकर्मी से मारपीट की और बिना जुर्माना दिए गाड़ी उठा ले गए. इस मामले में हजरतगंज थाने में गाड़ी मालिक व अभद्रता करने वाले वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि पुलिस अभी तक मारपीट करने वालों की शिनाख्त नहीं कर पाई है.
राजधानी लखनऊ में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ वकील हजरतगंज स्थिति ट्रैफिक बूथ के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस ने हजरतगंज इलाके से नो पार्किंग जोन में खड़ी एक कार को क्रेन से टो कर उसे यार्ड पर ले आई थी. थोड़ी देर बाद कई लोग वकील की ड्रेस पहने हुए पहुंचे और गाली गलौज करते हुए गाड़ी उठाने का कारण पूछने लगे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी होने का कारण बताया तो वकील ट्रैफिक पुलिस से मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं बिना जुर्माना दिए हो गाड़ी भी उठा ले गए.