लखनऊ : एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क की खूबसूरती पर कई बड़े अवैध निर्माण ग्रहण लगा रहे हैं. अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इस खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा अमला क्षेत्र में ही रहता है, लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ रही है. यही नहीं यह आसपास का पूरा इलाका ही अवैध निर्माण से ग्रस्त है. इससे पहले जनेश्वर मिश्र पार्क के पास लक्ष्मी मार्केट में बड़े अवैध निर्माण हटाने का प्रयास किया गया था, लेकिन अधिकारियों की लचर कार्यशैली के कारण यह काम नहीं हो सका था. इसके बाद में लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण इस ओर से आंखें मूंदे हुए है.
जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है. यहां जैसे ही पार्क समाप्त होता है, वहां एक बड़ा अवैध निर्माण शुरू हो चुका है. नीले पॉलीथिन में घेर कर यह अवैध निर्माण किया जा रहा है. इसके आगे लक्ष्मी मार्केट के अवैध निर्माण को लेकर पिछले दिनों वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की थी. इसके बाद जब इलाके का अवैध निर्माण गिराने के लिए एलडीए का अमला यहां पहुंचा था. तुम लोगों के विरोध की वजह से उनको पीछे हटना पड़ा. के बाद में यहां पर अवैध निर्माण विरोधी कार्रवाई नहीं की गई. इसकी वजह से जनेश्वर मिश्र पार्क का स्वरूप खराब हो रहा है.
Lucknow News : एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क की खूबसूरती में ग्रहण लगा रहे अवैध निर्माण - लखनऊ न्यूज
एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास इन दिनों अवैध निर्माण जोरों पर हैं. दिलचस्प यह है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा अमला इसी क्षेत्र में रहता है, लेकिन किसी की नजर इन अवैध निर्माण पर नहीं पड़ रही है.
Etv Bharat
लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से यहां पर अवैध निर्माण बढ़ते जा रहे हैं. यहां पर सख्ती से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि निश्चित तौर पर यहां पर अवैध निर्माणों के खिलाफ नोटिस जारी किए जा चुके हैं. निकट भविष्य में बड़ा अभियान चलाकर अवैध निर्माण हटाए जाएंगे.