लखनऊ : हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला को अज्ञात फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. धर्मेंद्र शुक्ला की ओर से गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत की गई है. अपनी शिकायत में धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया है कि 11 फरवरी को रात 9:38 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर फोन आया था. जिस पर उनका सिर कलम करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.
धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया है कि वह हिंदू संगठन का संचालन करते हैं. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व न्यूज़ चैनल पर समाज से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं. हिंदू संगठन से जुड़े हुए हैं, लिहाजा उनके कई दुश्मन भी हैं. ऐसे में उनको दी गई धमकी का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाए राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस संदर्भ में बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. कहा कि जिस तरह से देश में माहौल है हिंदू की आवाज उठाने वालों के ऊपर खतरा बना हुआ है. ऐसे में सरकार को हमारे जैसे लोगों की सुरक्षा के बारे में ध्यान देना चाहिए. धर्मेंद्र ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.