उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने लखनऊ के हज हाउस का किया निरीक्षण, 21 मई को रवाना होगी पहली फ्लाइट - हज यात्रा 2023

यूपी से हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हज हाउस में की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार दोपहर निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 8:42 PM IST

जिलाधिकारी ने लखनऊ के हज हाउस का किया निरीक्षण, 21 मई को रवाना होगी पहली फ्लाइट

लखनऊ : हज यात्रा 21 मई से प्रारम्भ हो रही है. इसके लिए सरोजनीनगर के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हज हाउस में तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे हज हाउस पहुंचे. इस दौरान डीएम ने हज हाउस का निरीक्षण किया और तैयारियों के बाबत अधिकारियों से जानकारी ली. डीएम ने सभी व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है. इस बार हज यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश से कुल 26 हजार 786 आवेदकों ने आवेदन किया है. इनमें 1342 आवेदकों ने विभिन्न कारणों से आवेदन निरस्त करा दिए हैं. ऐसे में 25 हजार 444 में लखनऊ एयरपोर्ट से 10 हजार 901, दिल्ली से 12 हजार 70 तथा वाराणसी से 2 हजार 473 लोग हज यात्रा पर जाएंंगे.


21 मई को रवाना होगा पहला जत्था


लखनऊ एयरपोर्ट से पहली उड़ान 21 मई को समय दोपहर 12 बजे होगी. इसके पहले हज यात्रा पर जाने वालों को मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ पहुंचना होगा. यहां हज यात्रियों को लेकर पहली बस प्रातः 8 बजे रवाना हो जाएगी. वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों के लिए 12 मई को जिलाधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, लेकिन गो-फर्स्ट फ्लाइट के ब्लैक लिस्ट होने के कारण वाराणसी उड़ान स्थल निरस्त कर दिया गया है. ऐसे में वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले समस्त यात्री अब लखनऊ से 8 जून से 19 जून तक रवाना किए जाएंगे. दिल्ली से उड़ानें 22 मई से प्रारम्भ हो रही हैं. दिल्ली उड़ान स्थल से जाने वाले यात्रियों हेतु उड़ान स्थल पर व्यवस्था दिल्ली राज्य हज समिति द्वारा सुनिश्चित की जाती है.

जिलाधिकारी ने लखनऊ के हज हाउस का किया निरीक्षण, 21 मई को रवाना होगी पहली फ्लाइट

जानकारी के अनुसार हज 2023 में किसी भी यात्री को हज समिति द्वारा सऊदी रियाल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. प्रत्येक हज यात्री को विदेशी मुद्रा के रूप में कम से कम 1500 व अधिक से अधिक 10 हजार रियाल क्रय करने होंगे. सरकारी कर्मचारी हज सेवक के रूप में सऊदी अरब से तैनात किए जाएंगे. हज यात्रियों को यात्रा से पूर्व प्रशिक्षित किए जाने हेतु जिलों में प्रशिक्षण कैम्प सक्रिय हैं. सऊदी रियाल अपने साथ ले जाने की अनुमति है. जिसके लिए उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों की देख-रेख हेतु लगभग 60 हज यात्रियों को प्रत्येक उड़ान स्थल पर उड़ान से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने, यात्रियों के ठहराने हेतु आवासीय व्यवस्था आदि से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं हज समिति द्वारा यात्रियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी .

उड़ान स्थल पर यात्रियों की सुविधा हेतु व्यवस्था से जुड़े समस्त विभागों के कैम्प कार्यालय भी स्थापित किए जा रहे हैं. यात्रियों को एसी बसों से व उनके सामान को सुरक्षा गार्डों की देख-रेख में ट्रक के माध्यम से सीधे एयरपोर्ट भेजा जाएगा. हज हाउस और एयरपोर्ट दोनों स्थलों पर यात्रियों की सुविधा हेतु कर्मचारी/ वालेन्टियर्स तैनात किए जा रहे हैं. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने हज हाउस में बने वैक्सीनेशन सेंटर, हज यात्रियों के रुकने के लिए बने हाल में व्यवस्थाओं तथा उनके पीने के लिए पानी तथा मेडिकल सुविधाओं का जायजा लिया. डीएम सूर्यपाल गंगवार के अतिरिक्त एसडीएम सरोजनीनगर सिद्वार्थ कुमार, एडीएम विपिन मिश्रा, एसीपी विनय द्विवेदी के अलावा हज हाउस के पदाधिकारी उपस्थित रहे.



यह भी पढ़ें : यूपी में छह जेल अधीक्षक और छह जेलर बदले, अब्बास अंसारी की जेल के जेलर का भी तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details