लखनऊ : राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती के प्रेमी के साथ भागने की घटना प्रकाश में आई है. बताया जा रहा है कि युवती के विवाह तय था और 20 अक्टूबर को बारात आनी थी. इसके पहले युवती प्रेमी के साथ भाग गई है. युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आरोपी लगाया है.
पुलिस के मुताबिक रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली युवती की शादी 20 अक्टूबर को होनी थी. परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. शादी से 26 दिन पहले युवती लापता हो गई है. परिजनों ने गांव और रिश्तेदारियों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद जानकारी हुई कि गांव का ही एक युवक उनकी पुत्री को भगा ले गया है. युवती अपने साथ घर में रखे 50 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है. युवती के पिता ने गांव के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है.