लखनऊ :केडी सिंह बाबू स्टेडियम से गंगा रन (हाफ मैराथन) का आयोजन होगा. सुबह 6.30 बजे स्टेडियम से दौड़ शुरू होगी. हजरतगंज, सिकंदराबाद, गोमती-पुल, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक दौड़ होगी. केडी सिंह बाबू स्टेडियम से आरम्भ और यहीं पर समापन भी होगा. खेल निदेशक आरपी सिंह समापन करेंगे. रत्नेश कुमार सिंह, निदेशक वित्त, स्वच्छ गंगा मिशन का शुभारम्भ करेंगे.
G-20 के अवसर पर राज्य स्तरीय योग लीग 2023 के लिए चयन/ट्रायल : G20 के अवसर पर प्रदेश स्तरीय योग लीग 2023 का आयोजन 17 से 19 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में किया जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों की टीम प्रतिभा करेंगी. अंडर 19 आयु वर्ग में हर मंडल से 10 पुरुष एवं 10 महिलाएं चयनित होकर प्रतिभाग करने आएंगी. जिनकी कुल संख्या 360 होगी. इस में भाग लेने के लिए पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का चयन 15 मार्च को प्रातः 11:00 से केडी सिंह बाबू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल लखनऊ में किया जाएगा. टीम के चयन के लिए पीयूष कांत मिश्रा एवं मालविका बाजपेई को प्रभारी बनाया गया है.
मंडलीय प्रतिभागियों ने तमाम खेलों में दमखम दिखाया :गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में चल रही राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों ने जहां कुश्ती में दमखम दिखाया. वहीं वॉलीबाल, क्रिकेट मैदान पर जमकर पसीना बहाया. प्राथमिक स्तर खो खो बालिका वर्ग में प्रयागराज, कबड्डी बालिका में वाराणसी की टीम विजयी रही. जूनियर स्तर की 100 मी. दौड़ बालक वर्ग में बस्ती मंडल के अब्दुल रहीम, बालिका वर्ग में वाराणसी की खुशी पटेल ने बाजी मारी. 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में विंध्याचल मंडल के संदीप यादव बालिका वर्ग में मुरादाबाद की वंशिका ने जीत हासिल की. 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विंध्याचल के संदीप यादव. बालिका वर्ग में लखनऊ की आंचल ने बाजी मारी. 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विंध्याचल के सुभव बिंद, बालिका वर्ग में वाराणसी की रीमा कुमारी विजेता बनीं. गोला फेंक बालक वर्ग में विंध्याचल के प्रिंस भारती, बालिका वर्ग में बरेली की अंजुम विजयी रहीं. चक्र क्षेपण बालक वर्ग में वाराणसी के रोहित, बालिका वर्ग में बरेली की नेहा ने बाजी मारी. लम्बी कूद बालक में प्रयागराज के रामबली, बालिका वर्ग में देवी पाटन की अंजली मौर्या ने बाजी मारी.
Lucknow News : गंगा की स्वच्छता के लिए दौड़ेगा लखनऊ, केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होगा आगाज - योग लीग का चयन
गंगा की स्वच्छता के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम से गंगा रन (हाफ मैराथन) का आयोजन किया जाएगा. गंगा रन हजरतगंज, सिकंदराबाद, गोमती-पुल, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त होगा.
योग प्रदर्शन में लखनऊ मंडल प्रथम, प्रयागराज मंडल द्वितीय स्थान पर रहा. फुटबाल में बालक और बालिका दोनों वर्गों में गोरखपुर मंडल विजेता बना. लखनऊ मंडल बालिका वर्ग में उपविजेता रहा. हैंडबाल बालक वर्ग में मेरठ मंडल की टीम और बालिका वर्ग में लखनऊ मंडल की टीम विजेता बनी. टेबल टेनिस बालक बालिका दोनों वर्ग में बरेली मंडल ने बाजी मारी. 50मीटर की फ्री स्टाइल तैराकी में राहुल चौहान तथा 50 मीटर बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी में गोरखपुर के सार्थक मिश्र प्रथम स्थान पर रहे. कबड्डी बालक वर्ग में वाराणसी मंडल विजेता बना. इस अवसर पर विभिन्न मंडलों के खंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : Lucknow में दो कंपनियों की लड़ाई में पिस रहे गाड़ी मालिक, 75 फीसदी वाहन अनफिट