उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Electric Shock : लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे श्रमिक की करंट से मौत - लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग

लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगे एक मजदूर की करंट की चपेट (Electric Shock) में आने से मौत हो गई. मजदूर बिना सेफ्टी उपकरण के कार्य कर रहा था. पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 8:29 AM IST

लखनऊ : लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गुरुवार शाम बिना सेफ्टी उपकरण के काम करने के दौरान श्रमिक करंट की चपेट में आ गया. श्रमिक लोहे का कटर से लोहा काट रहा था. तभी करंट की चपेट में आ गया. साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों व स्थानीय लोगों ने आननफानन श्रमिक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लापरवाही से काम.


जानकारी के अनुसार लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अंडर पास का निर्माण कार्य सन्यासी बाग के पास चल रहा है. जहां पर इटावा निवासी ठेकेदार (28) श्रमिक कटर से लोहा काट रहा था. अचानक उसे करंट लग गया. यह देख साथी श्रमिकों में चीख पुकार मच गई. आननफानन साथी मजदूरों ने स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से लेकर दुबग्गा के चरक हॉस्पिटल गए जहां पर डॉक्टरों ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर अन्य सहयोगी श्रमिक और कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.



परिवार में पत्नी व दो बच्चे, अब कैसे होगा गुजारा

मृतक श्रमिक ठेकेदार (28) ग्राम पोखरा पोस्ट बरखेरवा जिला इटावा का रहने वाला था. ठेकेदार के परिवार में पत्नी कुंती, बेटा करन बेटी गुनगुन है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ठेकेदार की मौत के बाद अब उसके परिवार का खर्च कैसे चलेगा. यही बात सभी की जुबान पर थी. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम कर रहे श्रमिक ठेकेदार की करंट लगने से मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. परिजनों की ओर से शिकायत करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हाथरस: खेत में पानी लगाते समय मजदूर की करंट से मौत

हाथरस: फैक्ट्री में मजदूर की करंट से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details