उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होर्डिंग गिरने से हुई मां-बेटी की मौत मामले में मुकदमा दर्ज, इकाना स्टेडियम के पास हुई थी दुर्घटना - इकाना स्टेडियम लखनऊ

लखनऊ में इकाना स्टेडियम के पास लगी यूनिपोल (होर्डिंग) गिरने से कार में दबकर मां-बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 6:50 AM IST

लखनऊ : सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित इकाना स्टेडियम का भारी भरकम यूनीपोल सोमवार को आई तेज आंधी में गिर गया था. जिसके नीचे स्कॉर्पियो गाड़ी दब गई थी. जिसमें सवार तीन लोगों में से मां बेटी की मौत हो गई थी. जबकि घायल चालक का इलाज चल रहा है.

बता दें, राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार को आंधी के दौरान इकाना स्टेडियम के पास लगी यूनिपोल (होर्डिंग) गिर गई थी. जिसके नीचे एक स्कोर्पियो कार दब गई. जिसमें सवार प्रीति (39) और उसकी बेटी ऐंजल (14) व ड्राइवर मोहम्मद सरताज गम्भीर रूप से घायल हो गए. चीख पुकार सुनकर लोग बचाने दौड़े, किन्तु होर्डिंग भारी होने के कारण कुछ नहीं कर पाए और गाड़ी में फंसे लोग मदद की गुहार लगाते रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची सुशान्त गोल्फ सिटी व फायर सर्विस व एसडीआरएफ के कर्मचारियों ने हाईड्रा व क्रेन की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर लोहिया अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने प्रीति व उनकी बेटी ऐंजल को मृत घोषित कर दिया. वहीं चालक का इलाज चल रहा है.

इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रीति और ऐंजल एचएएल गाजीपुर लखनऊ के रहने वाली थीं. डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि चालक सरताज के भाई की तहरीर के आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं लोगों का कहना है कि आंधी में गिरी होर्डिंग नट बोल्ट के सहारे लगी हुई थी. जिसकी काफी दिनों से मरम्मत नहीं की गई थी.

मंडलायुक्त ने दिए थे होर्डिंग ठीक कराने के निर्देश : सूत्रों की मानें तो कुछ ही दिनों पूर्व इस क्षेत्र में निरीक्षण करने गईं मंडलायुक्त रौशन जैकब ने संबंधित लोगों को होर्डिंग आदि के रख-रखाव को ठीक करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद जिम्मदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जिसके चलते मां-बेटी को जान से हाथ धोना पड़ा.

यह भी पढ़ें : बंदरों के आतंक से हैं परेशान तो इस हेल्पनाइन पर करें फोन, टीम पहुंचेगी आपके द्वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details