उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : निर्माणाधीन स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस - निर्माणाधीन स्कूल से मजदूर गिरा

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र (Lucknow News) में पुताई मजदूर का निर्माणाधीन स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मजदूर सहारनपुर जिले के सदर बाजार का रहने वाला था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 7:03 AM IST

लखनऊ :दुबग्गा थाना अंतर्गत निर्माणाधीन स्कूल की तीसरी मंजिल से देर रात गिरकर सहारनपुर निवासी शावेज (मजदूर) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ही गई. सुबह काम करने आए मजदूरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि काम करने के बाद मजदूर निर्माणाधीन स्कूल की तीसरी मंजिल पर सोने के लिए गया था. तभी देर रात गिरकर उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.


पुलिस के मुताबिक दुबग्गा स्थित निर्माणाधीन स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. युवक का शव लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह में पड़ा मिला था. थाना प्रभारी दुबग्गा सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि सहारनपुर के सदर बाजार निवासी शावेज (24) दुबग्गा के आम्रपाली योजना स्थित निर्माणाधीन स्कूल में रहकर पुताई का काम कर रहा था. सोमवार रात शराब पीने के बाद वह तीसरे मंजिल पर सोने चला गया था. तीसरी मंजिल पर शावेज की चप्पल और मोबाइल फोन मिला है. नशे की हालत में गिरकर मौत की बात सामने आ रही है. स्कूल में काम कर रहे अन्य मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है.

पीएम रिपोर्ट का इंतजार : एसीपी काकोरी दिलीप सिंह में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. अभी पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस जांच में लगी हुई है. प्रथमदृष्टया नशे की हालत में तीसरी मंजिल से गिरने की बात सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें : Court News: नाबालिग की पहचान उजागर करने के मामले में कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को किया तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details