उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : ई रिक्शा चालक को रौंदने वाला फॉर्च्यूनर चालक गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे रचा चक्रव्यूह - डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक

राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में फॉर्च्यूनर गाड़ी से ई रिक्शा चालक को लटकाकर घसीटने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

c
c

By

Published : Feb 22, 2023, 10:52 PM IST

ई रिक्शा चालक को रौंदने वाला फॉर्च्यूनर चालक गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी में रविवार को ई रिक्शा चालक को टक्कर मारने के बाद खिड़की पर लटकाकर गाड़ी दौड़ाने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान लालगंज रायबरेली निवासी सौरभ के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि बिल्डर का चालक गाड़ी लेकर निकला था. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को पहले ही भी बरामद कर लिया था. पुलिस के मुताबिक वारदात स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक पास की है. सीतापुर निवासी जीतू हजरतगंज इलाके में रिक्शा चलाता था. शनिवार देापहर करीब एक बजे वह रिक्शा लेकर बेगम हजरत महल पार्क के पास खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक को खिड़की पर लटकाकर करीब 100 मीटर तक गाड़ी दौड़ाया था. इसके बाद चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े, लेकिन इसी बीच आरोपित भाग गया.

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हजरतगंज में रविवार के दिन एक घटना सामने आई. जिसमें एक फॉर्च्यूनर कार के चालक द्वारा एक व्यक्ति को घसीटा गया. घसीटने के बाद उसी व्यक्ति को गाड़ी से कुचल दिया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फॉर्च्यूनर कार को दो दिन पहले ही बरामद कर लिया गया था. जांच के दौरान चालक के ऊपर धाराओं को बढ़ोतरी की गई थी. आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें तलाश में लगी हुई थीं. बुधवार को हजरतगंज पुलिस द्वारा गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति जिसका नाम सौरभ पुत्र सत्येद्र प्रताप सिंह लालगंज के रायबरेली का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : Bad Weather in Delhi से लखनऊ की विमान सेवाएं हुईं धड़ाम, दिल्ली जाने वाले चार विमान पहुंचे लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details