लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाली दो विवाहिताओं की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. दोनों युवतियों ने प्रेम विवाह किया था. लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बीते साल दिसंबर में प्रेम विवाह किया था. वहीं बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र की युवती का एक महीने पहले ही विवाह हुआ था. पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की बात कह रही है.
रहीमाबाद पुलिस के मुताबिक बीते दिसंबर में दुर्गेश और चांदनी की शादी हुई थी. दोनों लोगी ने प्रेम विवाह किया था. चांदनी की मां के मुताबिक वह लखनऊ के गोमतीनगर विनय खंड में रहती थी. वहीं से दिसम्बर 2022 में चांदनी लापता हो गई थी. कुछ दिन बाद उन्हें मालूम हुआ कि उसने अपनी मर्जी से दुर्गेश के साथ शादी कर ली है और उसी के साथ उसके घर पर रह रही है. गुरुवार को चांदनी (22) का शव कमरे में मिला. चांदनी की सास कैलाशा के अनुसार बेटा दुर्गेश जनवरी में मुंबई सिलाई का काम करने चला गया था. बहू चांदनी घर पर ही थी. गुरुवार को वह खेतों में काम करने गई थी और उनके पति भी घर के काम से बाहर गए थे. वापस घर आने पर जानकारी हुई. इसके बाद खबर पुलिस को दी. एसीपी मलिहाबाद अनिरुद्ध विक्रम सिंह के मुताबिक रहीमाबाद में एक विवाहिता का शव उसकी ससुराल में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. विवाहित का पति मुम्बई गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.