लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए कार्य कर रहे 10 सेक्टोरल ऑफिसर्स एवं डेलाॅयट के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना हुआ है. मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन एनर्जी, ईवी, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित हर सेक्टर में उद्यमियों ने रुचि दर्शायी है. इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डाॅलर बनाने के लिए रिपोर्ट नहीं प्रभावशाली एक्शन प्लान तैयार करें और निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए मिशन मोड में कार्य करें. निवेशकों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए डेलाॅयट के प्रतिनिधि सेक्टोरल ऑफिसर्स के साथ नियमित चर्चा करें. साथ ही डेलाॅयट द्वारा जनपदवार व विभागवार ऐसे बिन्दुओं को चिन्हित करते हुए कार्ययोजना बनाएं, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिले.