लखनऊ : राजधानी लखनऊ में तेज बारिश के चलते कई इलाकों में नगर निगम प्रशासन के कामकाज की पोल खुल गई है. कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं. इससे नगर निगम के विकास कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है. बलरामपुर अस्पताल के पास सड़क में कार धंस गई. विकास कार्यों की बदहाली और सड़क में कार धंसने के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों की स्थिति इस प्रकार से है कि बलरामपुर अस्पताल के पास आने जाने वाले लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बारिश से शहर में करीब 200 किलोमीटर से ज्यादा की सड़कें खराब हो गई हैं. एलडीए, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की इन सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया है. जरा सी असावधानी में दुर्घटना हो सकती है. सड़क में कार धंसने का मामला आने से विकास कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है. सड़कों पर कहीं गिट्टियां उखड़ गई हैं तो कहीं जल निकासी न होने से गंदा पानी भरा हुआ है. पूरे शहर की स्थिति बदहाल हो चुकी है.
दुबग्गा के फरीदीपुर में जलभराव की समस्या से क्षेत्रवासी मानसून की पहली बारिश से जूझ रहे हैं. यहां के रहने वाले रविंद्र, अखिल व सविता का कहना है कि दुबग्गा का यह क्षेत्र नगर निगम सीमा में काफी पहले शामिल हो चुका है, लेकिन विकास के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. गांव से भी बदतर जीवन यहां के लोग गुजार रहे हैं. इसी तरह चिनहट से लेकर कानपुर रोड तक की सड़क खराब हो चुकी हैं. चिनहट चौराहे पर सड़कों में कई गड्ढे हो गए हैं. जानकीपुरम, राजाजीपुरम, बालागंज समेत कई इलाके में सड़क उखड़ चुकी हैं. गोमती नगर ओवरब्रिज समेत अन्य पुलों की सड़कें भी खराब हो गई हैं. बसपा पार्षद अमित चौधरी ने कहा कि सड़क बनाने में बजट में भ्रष्टाचार किया जाता है. इसी वजह से बारिश के बाद सड़कों की परत उखड़ने लगती हैं.