लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज से सपा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान होने वाली समस्याओं पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग की जा रही है और समस्याओं के बारे में प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है. इसके बाद भी लाॅकडाउन में जरूरतमंदों को मदद नहीं मिल पा रही है.
लखनऊ: सपा विधायक का आरोप, कहा जरूरतमंदों को नहीं मिल रही मदद - lucknow poor and needy are not getting help
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने कहा कि लाॅकडाउन में प्रशासन से गरीबों और जरूरतमंदों को मदद नहीं मिल पा रही है.
सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है, गरीबों और जरूरतमंद लोगों को प्रशासन द्वारा मदद नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे लोगों तक मैं निजी तौर पर मदद पहुंचा रहा हूं, लगातार हमारी गाड़ियां क्षेत्रों में खाद्य सामग्री और भोजन का वितरण कर रहीं हैं.
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में डॉक्टर की कमी पर उन्होंने कहा कि निरंतर प्रशासन व शासन को डॉक्टर की कमी के बारे में सूचित किया जा रहा है. ऐसे समय में सेंटर में यदि डाॅक्टरों की कमी रहती है, तो क्वारंटाइन सेंटर बनाने से क्या फायदा है. साथ ही विधायक ने कहा कि अगर 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होती है, तो यह बहुत अच्छी बात होगी और इससे किसानों को फायदा होगा.