लखनऊःराजधानी में दिनदहाड़े एक डिस्ट्रीब्यूटर को गोली मार कर बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. गोली लगने से नमस्ते इंडिया दूध के ड्रिस्टीब्यूटर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल डिस्ट्रीब्यूटर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस घटना को लेकर आपसी रंजिश की भी जांच कर रही है.
गौरतलब है कि लखनऊ में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई थी, जिससे अपराध पर लगाम लगा सकें. पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी बदमाश खुले आम पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला कमिश्नरेट के पारा थानां अंतर्गत आदर्श बिहार कालोनी का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने नमस्ते इंडिया दूध के डिस्ट्रीब्यूटर कुलदीप मिश्रा को गोली मारकर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया. घटना की जानकारी होने पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लां एंड ऑर्डर पीयूष मोरडिया, डीसीपी साउथ राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी अनिध्र विक्रम समेत पारा थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इन सभी आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है.