लखनऊ: राजधानी का नगर निगम जनता को भले ही लगातार सुविधाएं देने के प्रयास में लगा हुआ है, लेकिन इसके लिए जनता से शुल्क भी लगातार वसूला जा रहा है. यही कारण है कि अब घर के बाहर खड़े होने वाले वाहनों से भी शुल्क वसूलने पर नगर निगम विचार कर रहा है, जिससे शहर में अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगाई जा सके.
राजधानी लखनऊ की अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व मनमाने शुल्क पर रोक लगाने के लिए नगर निगम नियम और शर्तों पर ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों का ठेका उठाता है, लेकिन अब इन वाहनों के पार्किंग स्थल नए तरह से निर्धारित किये जाएंगे और इसके लिए लखनऊ नगर निगम पार्किंग उपविधि तैयार कर रहा है, जिस पर काम भी शुरू हो गया है.
सबसे खास बात यह रहेगी कि नगर निगम की तरफ से संचालित पार्किंग के अलावा उन्हें भी नगर निगम के दायरे में लाया जाएगा, जो निजी संस्थानों और मॉल के बाहर व अन्य स्थलों पर मनमाने तरह से पार्किंग का संचालन कर रहे हैं. इन पार्किंग संचालकों को नगर निगम से जारी टोकन भी लेना होगा, जिससे वह मनमाना शुल्क न वसूल सकें.
क्या कहते हैं अधिकारी
नई पार्किंग व्यवस्था के बारे में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि लखनऊ नगर निगम ने 150 से अधिक ऐसे पार्किंग स्थलों का ठेका दिया है, लेकिन आए दिन इन ठेकों से मनमाने शुल्क की शिकायतें आती रहती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम ठेकों पर नगर निगम द्वारा छपवाई गई रसीद देगा, जिससे इन पार्किंग स्थलों पर होने वाली वसूली पर रोक लगाई जा सके.