स्मार्ट सिटी के कामों में खूब हुआ भ्रष्टाचार. देखें खबर लखनऊ : राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है. हजारों करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के माध्यम से खर्च किए गए हैं. इसके बावजूद बारिश में शहर में तमाम जगहों पर सड़क धंस गई हैं. कई इलाकों में चोक नाले नालियां को गंदा पानी उफना कर लोगों के घरों में घुस रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि जिम्मेदार अफसरों ने क्या प्लान बनाए और धरातल पर कितना अमल किया. बहरहाल बारिश ने अफसरों के कामकाज, ईमानदारी और स्मार्ट सिटी के दावों की सच्चाई को उजागर कर दी है.
बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी के दावों की पोल.
ईटीवी भारत ने शहर के कई इलाकों की पड़ताल की तो स्थिति काफी भयावह दिखी. स्मार्ट सिटी योजना के अंतगर्त जो सड़कें, नालियां, इंटरलॉकिंग आदि के काम किए गए. फिलहाल सब बेकार साबित हो रहे हैं. बारिश के पानी से कई इलाकों की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. इससे कामकाज के गुणवत्ता की पोल खुल चुकी है. कैसरबाग, लालबाग, गोलागंज, अमीनाबाद, रकाबगंज, नक्खास, हजरतगंज समेत कई इलाकों में स्मार्ट सिटी के काम हुए थे. बारिश की वजह से काम में हुआ भ्रष्टाचार उफना रहा है.
स्मार्ट सिटी के कामों में खूब हुआ भ्रष्टाचार. स्मार्ट सिटी लखनऊ की बदहाल सड़क. पिछले दिनों लखनऊ में एक सड़क पर कार धंस गई. वहीं दूसरे इलाके में सड़क में हुए बड़े गड्ढे में बाइक सवार गिर गया. डालीगंज, वजीरगंज सिटी स्टेशन के आसपास हुआ जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. नबी उल्लाह रोड समेत कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हैं. जलभराव के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क खराब होने की वजह से राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. स्मार्ट सिटी के कार्यों के दावों की हकीकत महानगर वार्ड के रहीम नगर चौराहा के पास भी देखी जा सकती है. यहां आने जाने वाले लोगों को खराब सड़क की वजह से बहुत समस्या हो रही है.
स्मार्ट सिटी के दावों की खुल गई पोल. स्मार्ट सिटी लखनऊ की बदहाल ड्रेनेज व्यवस्था.
बीते दिनों आशियाना कॉलोनी के स्मृति उपवन, किला चौराहा पर सड़क धंस गई थी. यहां बड़ा गड्ढा हो गया है. जलभराव के कारण क्षेत्रीय निवासी अमिताभ मिश्र छह फिट गहरे गड्ढे में बाइक समेत जा गिरे. लोगों ने भागकर किसी तरह उनको बाहर निकाला. बारिश के चलते राजधानी के व्यस्त गोखले मार्ग की सड़क पूरी तरह से धंस गई है. यहां सीवर लाइन फटने से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया है. जलकल विभाग के महाप्रबंधक राम कैलाश ने बताया कि सीवर लाइन काफी पुरानी है. बारिश की वजह से पुरानी इस सीवर लाइन के आसपास की बलुई मिट्टी खिसक गई थी, जिसकी वजह से सड़क धंस गई है, उसे ठीक कराया जा रहा है. आजादनगर में जल निगम की बनाई सड़क तीन जगह धंस गई है. यहां भी कई लोग गिरने से चोटिल हो गए थे. स्थानीय लोगों ने खुद ही बांस बल्ली लगाकर गड्ढे को घेर दिया है. दो दिन पहले आईटी मेट्रो स्टेशन के पास सड़क में गड्ढा हो गया.
यह भी पढ़ें : मंत्री दयाशंकर का सब्जी के बढ़े दाम पर बेतुका बयान, बोले- हम चाहते हैं सब्जी ज्यादा दाम में बिके