उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA से सस्ते होंगे लखनऊ नगर निगम के फ्लैट - लखनऊ नगर निगम फ्लैट

लखनऊ नगर निगम राजधानी वासियों के लिए सस्ते दामों पर फ्लैट लेकर आ रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की तर्ज पर लखनऊ नगर निगम भी फ्लैट बनाने जा रहा है. यह फ्लैट लखनऊ विकास प्राधिकरण से 20 प्रतिशत तक सस्ते होंगे.

लखनऊ नगर निगम बनाएगा फ्लैट
लखनऊ नगर निगम बनाएगा फ्लैट

By

Published : Jan 2, 2021, 8:19 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की तर्ज पर लखनऊ नगर निगम भी फ्लैट बनाएगा. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि नगर निगम के फ्लैट आवास विकास लखनऊ विकास प्राधिकरण के फ्लैट से 20 प्रतिशत से अधिक सस्ते होंगे.

मल्टी स्टोरी योजना होगी लांच

लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि 10 दिन के भीतर ही मल्टी स्टोरी योजना को लांच करने की तैयारी नगर निगम कर रहा है. सबसे खास बात यह है कि लखनऊ नगर निगम के फ्लैट आवास विकास लखनऊ विकास प्राधिकरण की फ्लैट से सस्ती दरों पर लखनऊ की जनता को मिलेंगे.

रायबरेली रोड और पारा में बनेंगे फ्लैट

लखनऊ नगर निगम अपने आवास रायबरेली रोड के पास और पारा में बनाएगा. इससे पहले लखनऊ नगर निगम खालसा नाम से पहली मल्टी स्टोरी योजना लाया था, पर बजट के अभाव में इस योजना पर काम ठप हो गया. अब नगर निगम नए सिरे से इस योजना को ला रहा है और इसके लिए लखनऊ नगर निगम ने 200 करोड़ रुपये का बॉण्ड भी जारी किया है. इस बांड के जरिए पैसे भी एकत्रित किए जा रहे हैं.

15 से 80 लाख तक के होंगे फ्लैट

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि स्ववित्तपोषित योजना में फ्लैटों की कीमत को लेकर अभी विचार किया जा रहा है. इन फ्लैटों की कीमत 15 लाख से लेकर 80 लाख रुपये तक हो सकती है. इन फ्लैटों को कई कैटेगरी में भी बांटा जाएगा, जिसमें प्रीमियम, नॉर्मल और सामान्य वर्ग के फ्लैट होंगे.

पात्रों को मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट

राजधानी लखनऊ के पारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 264 फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैटों को सरकार द्वारा तय की गई कीमतों के आधार पर पात्रों को ही आवंटित किया जाएगा. लखनऊ नगर निगम, आवास विकास, लखनऊ विकास प्राधिकरण की तर्ज पर सस्ती दरों पर फ्लैट ला रहा है. इसका मुख्य मकसद यह है कि राजधानी के लोगों को सस्ती दरों पर आशियाना उपलब्ध कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details